चौरी चौरा के भाजपा विधायक ई. सरवन निषाद की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा
चौरी चौरा के भाजपा विधायक सरवन निषाद को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। विधायक ने स्वयं अपनी जान को खतरा बताया है। इसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके समर्थक को फोन करने के आरोपित बदमाश धर्मवीर यादव से विवेचक ने मंगलवार को जेल में एक घंटे पूछताछ की। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही जेल प्रशासन ने बदमाश को को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा है।चर्चा है कि उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।
एक घंटे तक हुई पूछताछ
मामले की विवेचना कर रहे चौरी चौरा थाने के एसएसआइ दिनेश बहादुर सिंह ने गोरखपुर जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखे गए देवरिया जिले के गौरी बाजार थानाक्षेत्र के रहने वाले बदमाश धर्मवीर यादव से घटना के संबंध में पूछताछ की। एक घंटे तक विवेचक ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में पूछा। लहसड़ी के रहने वाले सुधीर साहनी को वह कैसे जानता, उसका नंबर किसने दिया। सुधीर की हत्या करने की साजिश रचने की जानकारी किसने दी। इस बारे में जानकारी ली। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही चौरी चौरा के विधायक ई. सरवन निषाद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह है मामला
चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ई. सरवन निषाद के समर्थक लहसड़ी गांव निवासी सुधीर साहनी के पास 11 अगस्त मोबाइल नंबर 8423847386 से फोन आया।काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले ने बताया कि वह जेल से धर्मवीर यादव बोल रहा है। चौरी चौरा के विधायक आपकी हत्या कराना चाह रहे हैं। रामनगर कड़जहां के रहने वाला एक साथी जेल में मिलने आया था उसने यह जानकारी दी है। सुधीर के जानकारी देने पर विधायक ई. सरवन निषाद ने तीन सितंबर की रात चौरी चौरा थाने में धर्मवीर यादव के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। एसपी नार्थ की अगुवाई में गठित टीम मामले की विवेचना कर रही है।
एसपी नार्थ की अगुवाई में गठित हुई टीम घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। आडियो की फोरेंसिक जांच करने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी। - डा. गौरव ग्रोवर, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।