Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बधाई गाने वाले किन्नर घर-घर जाकर वसूलेंगे गृहकर, नगर न‍िगम देने जा रहा नौकरी

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 11:56 AM (IST)

    गोरखपुर में क‍िन्‍नर अब नेग मांगने की जगह घर घर जागर नगर न‍िगम का गृहकर वसूलेंगे। किन्नर कल्याण बोर्ड की पहल पर नगर न‍िगम पढ़े ल‍िखे क‍िन्‍नरों को कर व‍िभाग में नौकरी देने जा रहा है। शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

    Hero Image
    गोरखपुर नगर न‍िगम क‍िन्‍नरों को नौकरी देने जा रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कर वसूली का गुजरात माडल जल्द ही गोरखपुर में भी लागू होगा। अब तक दरवाजे पर पहुंचकर बधाई गाने वाले किन्नर अब घर-घर जाकर कर वसूलेेंगे। इस काम के लिए नगर निगम बकायदा उन्हें नौकरी देगा। निगम के अफसरों और कर्मचारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वह इस काम को अंजाम देंगे। नगर निगम का सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कनकेश्वरी गिरि ने नगर आयुक्त से की मुलाकात

    किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कनकेश्वरी गिरि उर्फ किरन बाबा ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने कहा कि किन्नर अब समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। किरन बाबा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन कर किन्नरों को बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया है। नगर आयुक्त ने बताय कि किन्नरों की प्रतिभा का लाभ नगर निगम भी उठाएगा।

    क‍िन्‍नरों को नौकरी देगा नगर न‍िगम

    किन्नर समाज के युवाओं को कर वसूली के साथ ही कार्यालय में लिपिक और चालक के रूप में नौकरी दी जाएगी। शुरू में 10 किन्नरों को नौकरी दी जाएगी। इलेक्ट्रिक बस डिपो में पहले ही तीन किन्नरों को नौकरी दी जा चुकी है। यह किन्नर एक मई से काम शुरू करेंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि महानगर में निर्माण समेत अन्य विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इससे नगर निगम का भी काम बढ़ा है। किन्नर समाज की सहायता से इन कार्यों और तेजी से पूरा किया जाएगा।

    आवास की उठाई समस्या

    महामंडलेश्वर कनकेश्वरी गिरी उर्फ किरन बाबा ने किन्नरों के लिए आवास का मामला उठाया। नगर आयुक्त ने जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी विकास कुमार सिंह को बुलाया। उन्होंने आवास के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान नंदिनी बाबा, शांति भवानी और सिमरन मौजूद रहीं।

    किन्नरों को साथ लेकर नगर निगम कर की वसूली कराएगा। गुजरात में इसके अ'छे परिणाम मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में ले आने के लिए सभी संकल्पित हैं। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त।