Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khichdi Mela Gorakhpur: गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की है परंपरा, लगने वाला है मेला; तैयारियां है पूरी

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 12:30 PM (IST)

    Khichdi Mela Gorakhpur मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले की तैयारी अंतिम चरण में है। श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार से बेरिकेडिंग के जरिये बिना किसी बाधा के गुरु गोरक्षनाथ तक पहुंचेंगे और खिचड़ी चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा निवेदित करेंगे। पुरुषों और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए गुरु गोरक्षनाथ के विग्रह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है।

    Hero Image
    गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की है परंपरा, लगने वाला है मेला

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले की तैयारी अंतिम चरण में है। गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से हमेशा की तरह पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा गेट से लेकर गुरु गोरक्षनाथ के विग्रह तक बैरिकेडिंग की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार से बेरिकेडिंग के जरिये बिना किसी बाधा के गुरु गोरक्षनाथ तक पहुंचेंगे और खिचड़ी चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा निवेदित करेंगे। पुरुषों और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए गुरु गोरक्षनाथ के विग्रह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं को प्रवेश तो मुख्य द्वार से दिया जाएगा लेकिन खिचड़ी चढ़ाने के बाद बाहर निकलने के लिए दो द्वार का विकल्प रहेगा।

    एंट्री के लिए की गई है खास व्यवस्था

    भीम सरोवर द्वार से वह मुख्य मेला परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा यज्ञशाला द्वार से यात्री निवास की ओर से निकलने की व्यवस्था भी रहेगी। मंदिर प्रबंधन के द्वारिका तिवारी ने बताया कि खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने का भी उचित प्रबंध मंदिर प्रबंधन ने किया है।

    यात्री निवास, पर्यटन सुविधा केंद्र, हिंदू सेवाश्रम आदि स्थानों पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। शौचालय व पेयजल का स्थायी और अस्थायी दोनों इंतजाम है। आम श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी है। दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर में 14 व 15 जनवरी को भंडारा होगा।

    14 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला

    गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति तो 15 जनवरी को मनाई जाएगी, लेकिन खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला 14 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में खिचड़ी चढ़ाने को लेकर मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था 14 जनवरी से ही प्रभावी होगी। 15 जनवरी को तड़के गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ बाबा को पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे। उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिया जाएगा।

    जीरो वेस्ट त्योहार के रूप में मनाया जाएगा मेला

    नगर निगम ने मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेला को जीरो वेस्ट त्योहार के तौर पर मनाने की तैयारी की है। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ ही जगह-जगह डस्टबिन रखे जाएंगे। नियमित सफाई के लिए 213 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला परिसर में एकत्रित होने वाले कूड़े को निस्तारण के लिए ले जाने के लिए जीपीएस युक्त वाहन लगाए गए हैं।

    पंडालों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। यहां हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गयी है। पंडाल के बाहर एलईडी टीवी की भी व्यवस्था की गई है, जिसपर जागरूकता संदेशों का प्रसारण कराया जाएगा।

    अस्पतालों में 24 घंटे मिलेगी सेवाएं

    खिचड़ी मेले के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। मेले में 40 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय 20-20 की संख्या में तैनात किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में हेल्थ एटीएम भी लगाई जाएगी। 24 घंटे डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। पीड़ितों का उपचार किया जाएगा।

    मंदिर के आसपास के सभी 21 अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया गया है। सात एंबुलेंस भी लगाई गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि खिचड़ी मेले को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सामान्य रूप से बीमार होने पर श्रद्धालुओं का वहीं उपचार किया जाएगा। गंभीर होने पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय समेत रेलवे स्टेशन से लेकर राजेंद्र नगर तक के सभी अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी खोले रखने का निर्देश दिया गया है।

    दिखने लगी खिचड़ी मेले की अनुपम छटा

    जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़ मंकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले खिचड़ी मेले की छटा दिखने लगी है। दर्जनों प्रकार के झूले सहित सभी दुकानें सज चुकी हैं। ठंड के बावजूद लोगों ने मेले का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है। हालांकि इसकी औपचारिक शुरुआत मकर संक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी से होगी। मेला प्रबंधक शिवशंकर उपाध्याय ने बताया कि बच्चों का झूलों के प्रति विशेष आकर्षण है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में बच्चे मेला परिसर में आ रहे हैं और टोराटोरा, ब्रेकडांस, ड्रेगन, रेंजर, ज्वाइंट व्हील, स्लंबो, बड़ी नाव जैसे झूलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। महिलाएं मेले में घरेलू सामान और आर्टिफिशियल आभूषणों की खरीदारी कर रही हैं। युवाओं का फोकस खानपान के स्टालों की ओर है।

    यह भी पढ़ें: Ramcharitmanas: गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तकों की बढ़ी मांग, प्राण प्रतिष्ठा के चलते रामचरित मानस का हुआ स्टॉक समाप्त; टूटा वर्षों का रिकॉर्ड