Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: 13 दिन बाद घर लौटा वापस तो कुंडी देख उड़ गए होश, बंद मकान से 12 लाख का सामान लेकर उड़े चोर

    Updated: Wed, 01 May 2024 10:05 AM (IST)

    पीड़‍ित नीतिश गुप्‍ता ने पुलिस को बताया कि वह घर में ताला बंद कर परिवार के साथ बाहर गए थे। मंगलवार की सुबह घर पहुंचने पर ताला टूटा मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का लाकर टूटा था उसमें रखे जेवर समेत अन्य सामान गायब थे। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुटी है।

    Hero Image
    बंद मकान में चोरी से मचा हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के हासुपुर में सोमवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह बाहर से लौटे मकान मालिक नीतिश गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। फारेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतिश ने पुलिस को बताया कि वह घर में ताला बंद कर परिवार के साथ बाहर गए थे। मंगलवार की सुबह घर पहुंचने पर ताला टूटा मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का लाकर टूटा था, उसमें रखे जेवर समेत अन्य सामान गायब थे।

    इसे भी पढ़ें- देवरिया में पुजारी की पीट-पीट कर हत्या से मची सनसनी, छावनी में तब्‍दील हुआ गांव

    इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी आई उन्होंने कुछ सैंपल लिए और आगे कार्रवाई करने की बात करके चले गए। पीड़ित के अनुसार अनुमानित 12 लाख से ऊपर की चोरी है।

    सीओ कोतवाली गौरव त्रिपाठी ने बताया कि राजघाट पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुटी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- किसी फ‍िल्‍म से कम नहीं है इस सीता-गीता की कहानी, दर्ज था हत्या का केस, 15 माह बाद जिंदा लौटीं बहनें, अब पुल‍िस भी हैरान