बीमार प्रेमिका को मेडिकल कालेज में छोड़ गया युवक, युवती ने वार्ड में किया हंगामा
मी युगल गोरखपुर में किराये के कमरे में रह रहा था। तबीयत खराब होने पर युवक ने प्रेमिका को बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प्रेमी युगल गोरखपुर में किराये के कमरे में रह रहा था। तबीयत खराब होने पर युवक ने प्रेमिका को बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। युवती बेहोश थी। उसी हालत में प्रेमी उसे वार्ड में छोड़कर फरार हो गया। होश में आने पर प्रेमी नहीं मिला तो युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसे काबू करने के लिए उसकी मां को बुलाया गया लेकिन वह भी उसे समझा नहीं पाई। आखिरकार डाक्टरों को पुलिस बुलानी पड़ी।
गोंडा जिले की रहने वाली है युवती
गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के युवक से प्यार करती है। छह माह पूर्व दोनों ने शादी कर ली और साथ रहते हैं। 22 दिसंबर की देर रात प्रेमी ने युवती को अचेतावस्था में मेडिकल कालेज के मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड नंबर पांच के बेड नंबर 35 पर भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे 24 दिसंबर को उसे होश आया तो वह प्रेमी को ढूंढऩे लगी।
डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ करने लगी गाली-गलौच
जब युवक नहीं मिला तो वार्ड में तैनात जूनियर डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को गाली देने लगी। दवाएं को फेंक दी। विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गई। इसकी सूचना जूनियर डाक्टर और मेडिकल कालेज पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने युवती की मां को बुलाया। समझाने पर वह अपनी मां को भी मारने लगी।
छोड़कर चली गई युवती की मां
युवती की मां भी उसे छोड़कर घर चली गई। जूनियर डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने गुलरिहा थाना से महिला कांस्टेबल की मांग की है। थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्र ने बताया कि वार्ड में महिला कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी।
आपस में भिड़ी चार बाइक, चार युवक घायल
सहजनवां के मिनवा चौराहा पर 25 दिसंबर की शाम चार बाइक सवार आपस में टकरा गए। हादसे में टिकरिया गांव निवासी महेंद्र, सहजनवां के विशाल, मकरहट के अमीर खान व श्रीराम घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सहजनवां पुलिस ने चारों बाइक कब्जे में ले लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।