महिला पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाकर भीड ने किया जानलेवा हमला

देवरिया में महुआडीह के सवरेजी खरग बेलवा पांडेय निवासी राम नयन राजभर की पत्नी उर्मिला देवी के उपर पट्टीदारों ने टोना टोटका का आरोप लगाकर उसे कई लोगों ने जानलेवा हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में उन्‍होंने तहरीर दी है।