गोरखपुर, जागरण संवाददाता : महराजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नौतनवां से सोनौली के बीच लगे ट्रक की कतार में से ट्रकों को कतार से निकाल आगे करने के खेल पर पुलिस सख्त हो गई है। बीते दो दिन में कतार से निकल यातायात नियम तोड़ने वालों दो ट्रक को पुलिस ने चालान कर एक से पांच हजार व दूसरे से 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। दोनों ट्रकें सोनौली क्षेत्र में पकड़ी गईं। नौतनवां से सोनौली के बीच छपवा चौराहा, बनैलिया मंदिर चौराहा, कुनसेरवा चौराहा व कोतवाली गेट चौराहा पर पुलिस के पिकेट भी लगा दी गई है, जिससे यातायात नियम तोड़ राजमार्ग को खतरनाक बनाने वाले मालवाहक ट्रकों पर शिकंजा कसा जा सके।
सक्रिय दर्जनों दलालों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
ट्रकों को कतार से आगे निकालने का खेल स्थानीय क्षेत्र में कटिंग के खेल के नाम से चर्चित हो चुका है, जिसे अंजाम देने के लिए दर्जनों नौतनवां व सोनौली के रहने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। सोनौली इंस्पेक्टर शशांक शेखर का कहना है कि शीघ्र ही दलालों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
रात में भारी पैमाने पर चलता है कटिंग का खेल
शाम ढलते ही कटिंग का खेल भारी पैमाने पर चलता है। इस खेल में पुलिसकर्मियों के भी शामिल की चर्चा है। भोर तक यह सिलसिला जारी रहता है। जिससे रात में नौतनवा से लेकर सोनौली तक का राजमार्ग खतरनाक हो जाता है।
आगे बढ़ने वाले ट्रकों पर कार्रवाई के लिए लगाई गई पिकेट
नौतनवां के पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि कतार से निकाल विपरीत सड़क लेन से आगे बढ़ने वाले ट्रकों पर कार्रवाई के लिए पुलिस पिकेट लगाई गई है। यातायात नियम तोडऩे वाले दो ट्रकों को पकड़ कर चालान किया गया है। यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इनामी आरोपित गिरफ्तार
चौक थाने की पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित और 15 हजार रुपये के इनामी आरोपित नबी हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। चौक थानेदार अमरेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि आरोपित के खिलाफ छह मुकदमे पंजीकृत हैं। इनाम घोषित होने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा था।