Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में 28 केंद्रों पर शुरू हुई टीईटी परीक्षा, 17138 अभ्‍यर्थी हैं परीक्षा में शामिल

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:47 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जनवरी को सुबह दस बजे से शुरू हो गई। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 28 केंद्रों पर शुरू हुई हैं। जिसमें 17138 अभ्यर्थी हिस्सा लें रहे हैं। जांच के बाद अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया है।

    Hero Image
    देवरिया में 28 केंद्रों पर शुरू हुई टीईटी परीक्षा, 17138 अभ्‍यर्थी हैं परीक्षा में शामिल। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जनवरी को सुबह दस बजे से शुरू हो गई। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 28 केंद्रों पर शुरू हुई हैं। जिसमें 17138 अभ्यर्थी हिस्सा लें रहे हैं। जांच के बाद अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया है। कोविड प्रोटोकाल के तहत परीक्षा कराई जा रही है। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा ढाई बजे से अपराह्न पांच बजे तक तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्‍च प्राथमिक के लिए बनाए गए हैं 19 केंद्र

    उच्च प्राथमिक के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं। द्वितीय पाली में 10697 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की निगरानी इस बार लाइव सीसीटीवी सर्विलांस से हो रही है। प्रथम पाली के लिए पांच व द्वितीय पाली के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। इसी तरह 48 स्ट्रेटिक व 48 पर्यवेेक्षक की तैनाती की गई।

    बिना प्रमाण पत्र के पहुंचे अभ्यर्थी, गेट पर रोके गए

    बिना प्रमाण पत्र के बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं, जिसके चलते उन्हें गेट पर रोक दिया गया है। डीआइओएस देवेंद्र नाथ गुप्ता ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को पहले ही बता दिया गया था कि प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र लेकर आना है। फोटो कापी लेकर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाणित कराकर लाना था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी फोटो कापी बिना प्रमाणित लेकर केंद्र पर पहुंचे हैं, जिन्हें गेट पर रोका गया है।

    इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा

    शहर के दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय आइटीआइ, राजकीय इंटर कालेज, संत विनोबा पीजी कालेज, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज, बीआरडीपीज कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, बाबा राघव दास इंटर कालेज, जीपी इंटर कालेज मझगांवा, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, जनता इंटर कालेज सोनूघाट, कामदेनी देवी इंटर कालेज सिंगही मझगांवा, पीडी एकेडमी, बब्बन सिंह इंटर कालेज हरैया, डा.आरएमएल इंटर कालेज चीतामनचक बाघा मठिया, जोनिया इंटर कालेज पुरवा मेहड़ा, कलिंद इंटर कालेज खरजरवा, सूर्या एकेडमी देवरिया, एसपीजी इंटर कालेज सिरसिया रामपुर कारखाना, आरकेवाई इंटर कालेज भीखमपुर रोड देवरिया, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास, देवरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल देवरिया, बेगम लतिफुन्निसा इंटर कालेज अबूबकर नगर, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल सोमनाथ मंदिर, सेंट्रल एकेडमी सलेमपुर रोड देवरिया, नवजीवन मिशन स्कूल देवरिया, पीडी एकेडमी कतरारी देवरिया।