दक्षिण भारत के मंदिरों का दर्शन कराएगी स्वदेश दर्शन ट्रेन, 615 रुपये की ईएमआइ पर भी ले सकते हैं टिकट
Swadesh Darshan Train गोरखपुर से 14 नवंबर को चलने वाली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन में यात्रा करने के लिए रेलवे ने मासिक किस्त योजना लागू की है। 615 रुपये की मासिक किस्त पर कोई भी व्यक्ति इसका टिकट ले सकता है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। एकमुश्त किराया की व्यवस्था नहीं है तो 615 रुपये मासिक किस्त पर भी दक्षिण भारत के मंदिरों और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने गोरखपुर से 14 नवंबर को चलने वाली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन के लिए मासिक किस्त योजना लागू की है।
मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग व तिरुपति बालाजी का दर्शन कराएगी स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन
यह ट्रेन आठ रात और नौ दिन की यात्रा में मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग और तिरुपति बालाजी का दर्शन तथा मदुरई और करनूल आदि का भ्रमण कराएगी। स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन में गोरखपुर के अलावा वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने और उतरने की सुविधा मिलेगी। यात्रा के दौरान शाकाहारी नाश्ता और खाना मिलेगा। ठहरने के लिए धर्मशाला और स्थानीय यात्रा के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी।
शुरू हुई टिकटों की बिक्री
आइआरसीटीसी ने शयनयान श्रेणी की कोच वाली इस ट्रेन का किराया प्रति यात्री 17640 रुपये निर्धारित किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार लोगों की सुविधा के लिए मासिक किस्त (एएमआइ) का विकल्प भी दिया गया है। टिकटों की आनलाइन बुकिंग जारी है। 700 में करीब 550 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। गोरखपुर से 15 अक्टूबर को सात ज्योतिर्लिंग के लिए पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चली थी।
गोरखपुर और राप्तीनगर बस स्टेशन पर खुला टिकट काउंटर
गोरखपुर और राप्तीनगर बस स्टेशन पर बुधवार को टिकट काउंटर खुल गया। टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई। गोरखपुर स्टेशन पर पहले दिन कुछ सीमित वातानुकूलित बसों के टिकट ही बुक हुए। एक से दो दिनों में वातानुकूलित और जनरल के सभी श्रेणियों के कंप्यूटराइज्ड टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को रास्ते में परिचालक से टिकट लेने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। यात्री स्टेशन परिसर में लगी बसों में चढ़ने से पहले काउंटर से टिकट बुक कर सकेंगे।
सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे टिकट काउंटर : गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र के अनुसार सिस्टम में बसों का विवरण सहित शहरों के लिए सभी श्रेणी का किराया फीड कराया जा रहा है। जल्द ही यात्रियों को सभी श्रेणी के टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। काउंटर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे। काउंटरों पर रोडवेजकर्मी तैनात किए जाएंगे। यहां जान लें कि प्रदेश के सभी बस स्टेशनों पर दो-दो टिकट काउंटर खोले जाने हैं।
यहां भी खुल गए काउंटर: गोरखपुर परिक्षेत्र के गोरखपुर, राप्तीनगर, कसया, देवरिया, पडरौना और बस्ती में एक-एक काउंटर खुल गए हैं। जल्द ही दूसरे काउंटर भी खुल जाएंगे। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही परिवहन निगम की कार्यप्रणाली भी आसान और पारदर्शी होगी। रास्ते में टिकटों की बुकिंग से आम यात्रियों के अलावा परिचालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कोविडकाल से बस स्टेशनों के काउंटर बंद थे। काउंटरों को संचालित करने की जिम्मेदारी निजी हाथों में थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।