स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: राष्ट्रीय रैंकिंग में 37 पायदान चढ़ा गोरखपुर नगर निगम, पूरे देश में मिला 74वां स्थान
गोरखपुर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पूरे देश में 74वां स्थान हासिल किया है। इस बार शीर्ष 100 शहरों में गोरखपुर शहर शामिल हुआ है। वहीं प्रदेश की रैंकिंग में भी दो स्थान की छलांग लगाई है। नौवें से सातवें स्थान पर पहुंचा है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की राष्ट्रीय रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष 100 शहरों में स्थान बनाने में कामयाबी पाई है। सभी पैरामीटर पूरा न होने पर भी नगर निगम ने 74वां स्थान हासिल किया है। राज्य रैंकिंग में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। अपना नगर निगम नौवें से सातवें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहा है।
पहली बार हासिल किया बड़ा मुकाम
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर निगम को पहली बार बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी व सहायक नगर आयुक्त डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की रिपोर्ट के मुताबिक देश के तीन लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में गोरखपुर 382 शहरों में से 74वें स्थान पर आया है। कई पैरामीटर पर निर्धारित छह हजार अंक में से शहर को 4456.95 अंक मिले हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गोरखपुर की राष्ट्रीय रैंकिंग 111 थी जबकि प्रदेश में नौवां स्थान मिला था। पिछली बार छह हजार में 3174.06 अंक ही मिले थे।
पांच पैरामीटर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक
नगर निगम गोरखपुर ने पांच पैरामीटर पर 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इनमें आवासीय एवं व्यापारिक स्थलों पर नियमित सफाई, गीला व सूखा कूड़ा अलग करने, जलाशयों की सफाई, आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन झाड़ू लगाने के पैरामीटर शामिल हैं। तीन पैरामीटर पर 75 से 90 प्रतिशत अंक मिला है। तीन पैरामीटर ऐसे रहे, जिनमें 50 से 75 प्रतिशत अंक मिले हैं।
पांच साल में 240 पायदान ऊपर आया गोरखपुर
गोरखपुर ने पिछले पांच साल में स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी प्रगति की है। 2017 में सर्वेक्षण के शुरू होने के दौरान यहां की राष्ट्रीय रैंकिंग 314 थी। वर्तमान में 240 पायदान की छलांग लगाकर यह शहर 74वें स्थान पर आ चुका है। 2019 में शहर 226वें स्थान पर आया था। 2020 में पूरे देश में गोरखपुर की रैंकिंग 82 थी। 2021 में अचानक रैंकिंग में फिर गिरावट आई। इस साल 111वें स्थान पर यह शहर आया।
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि रैंकिंग में सुधार हम सभी के लिए खुशी की बात है। इसमें सफाई कर्मियों से लेकर नगर निगम की पूरी टीम का योगदान है। पूरी टीम बधाई की पात्र है। पूरा विश्वास है कि अगले वर्ष रैंकिंग में और सुधार आएगा। गोरखपुर को पहले पायदान पर लाने का प्रयास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर नगर निगम पूरी तरह से खरा उतरेगा।
क्या कहते हैं महापौर
महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नगर निगम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि में शहर के लोगों का बड़ा योगदान है। नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, खासकर सफाई कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।