Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में कपड़ा व्यापारी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, चार दिनों से चल रही थी तलाश

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:56 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चार दिन पहले व्‍यापारी की हत्‍या के आरोपी को गोली लग गई। कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की हत्या के आरोपी सैफ को पुलिस न ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में घायल हत्यारोपित सैफ जिला अस्पताल में भर्ती। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिलुआताल के व्यापारी अनिल गुप्ता की हत्या कर फरार चल रहा आरोपित सैफ शुक्रवार की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में पुलिस उसका उपचार करा रही है। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, व्यपारी से लूटी गयी सोने की चेन, बाइक, मोबाइल फोन और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकहा नंबर एक यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता का शव बुधवार की सुबह घर से दो सौ मीटर दूर सड़क किनारे नाले में मिला था। घरवालों ने पहुंचकर शव की पहचान की। वह मंगलवार को गोरखनाथ क्षेत्र में किसी के घर जन्मदिन में गया था।

    रात करीब दस बजे अनिल ने मां इंद्रावती को फोन पर दावत के बाद घर आने की जानकारी दी थी। इसके बाद कुशीनगर पड़रौना मायके गई पत्नी जूही को फोन कर दावत में शामिल किसी व्य​क्ति से बात कराई ​थी। रात में 11.22 बजे उसकी भतीजे से बातचीत हुई और 15 मिनट में आने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।

    इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा

    बुधवार को अनिल को अपने ससुराल पड़रौना में छठ मनाने जाना था।​ इसी बीच गला रेतकर फेका गया उसका शव नाले से बरामद हुआ। छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर सीसी फुटेज से हत्यारोपित की तलाश मे जुटी थी। फुटेज में अनिल को अंतिम बार सैफ के साथ बाइक पर जाते देखा गया था। मोबाइल लोकेशन भी साथ में मिला। घटना के बाद सैफ भी घर से फरार था। बता दें कि आरोपी सैफ मृतक अनिल की दुकान के बगल में काम करता था और इसकी पत्‍नी भी अनिल की दुकान पर कपड़ा खरीदने आती-जाती थी।

    पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गश्त के दौरान चिलुआताल पुलिस की आरोपित सैफ से मुठभेड़ हुई। रोकने पर वह भागने लगा। पीछा करने पर सैफ ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जबाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें-IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड

    हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, तमंचा समेत अन्य समान उसके पास से बरामद हुए हैं। आरोपित हुमायुपुर श्रीवास्तव गली का रहने वाला है। वह खतरे से बाहर है। आगे की पूछताछ चल रही है।

    कर्ज चुकाने के लिए हत्या कर लूटी चेन

    आरोपित सैफ के उपर लोगों का ज्यादा कर्ज हो गया था। रुपये मांगने वालों का फोन आने से वह परेशान था। कर्ज चुकाने के लिए उसने योजना बनाई। अनिल को दावत के बहाने राजेंद्र नगर स्थित माडल शाप ले गया और बीयर पिलाई। इसके बाद बाइक से घर ले गया और घर से कुछ दूर पहले लघुशंका करने के बहाने बाइक रोक दी। इसके बाद अनिल की हत्या कर उसके गले से सोने की चेन लेकर शव नाले में फेंककर फरार हो गया।