Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Train: गोरखपुर के रास्ते छपरा से उधमपुर के बीच चलेगी समर स्पेशल, यात्रियों को होगी सहूलियत

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    गोरखपुर से अंबाला और जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने छपरा से शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलेगी और यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी। ट्रेन छपरा से 21 और 28 जुलाई को और शहीद कप्तान तुषार महाजन से 23 एवं 30 जुलाई को रवाना होगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अंबाला और जम्मूतवी तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते छपरा से शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05193/05194 नंबर की छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा समर स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से 21 व 28 जुलाई को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन से 23 एवं 30 जुलाई को चलेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के पांच तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के दस कोच लगाए जाएंगे।

    • 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल छपरा से दोपहर बाद 02:00 बजे चलेगी। यह ट्रेन थावे, कप्तानगंज होते हुए रात 08:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, अंबाला कैंट और जम्मूतवी होते हुए दूसरे दिन रात 09:05 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन पहुंचेगी।
    • 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा स्पेशल शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से रात 12.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जम्मूतवी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती होते हुए दूसरे दिन रात 01:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से कप्तानगंज और थावे के रास्ते सुबह 08:00 बजे छपरा पहुंचेगी।