'मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी, पर...' AIIMS में भर्ती छात्र ने बताया क्यों खाई थी Sleeping Pills
आनलाइन नींद की 90 गोली और मेडिकल स्टोर से एल्प्राजोलाम की 30 गोली खरीदकर खाने वाले कक्षा नौ के छात्र को शनिवार को होश आया। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले सुना था कि एक लड़की ने नींद की 10 गोली खायी तो तीन दिन तक बेहोश रही। मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी लेकिन आज पता चला कि अस्पताल में भर्ती हूं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मेरे मम्मी-पापा हमेशा झगड़ा करते रहते हैं। मैं पढ़ना चाहता हूं लेकिन इनके झगड़े के कारण परेशान रहता हूं। अब जीना नहीं चाहता था। कुछ दिनों पहले सुना था कि एक लड़की ने नींद की 10 गोली खायी तो तीन दिन तक बेहोश रही। मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी, लेकिन आज पता चला कि अस्पताल में भर्ती हूं।
आनलाइन नींद की 90 गोली और मेडिकल स्टोर से एल्प्राजोलाम की 30 गोली खरीदकर खाने वाले कक्षा नौ के छात्र को शनिवार को होश आया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में भर्ती छात्र का मनोरोग विभाग के डाक्टरों ने परीक्षण कर काउंसिलिंग शुरू किया। छात्र ने पारिवारिक दिक्कतों की जानकारी दी। डाक्टरों का कहना है कि छात्र की मानसिक स्थिति अभी अच्छी नहीं है। उसे भर्ती रखा जाएगा।
मेडिकल स्टोर की हुई जानकारी
औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को उस मेडिकल स्टोर की जानकारी ली जहां से बिना डाक्टर का पर्चा लिए एल्प्राजोलाम 0.5 मिलीग्राम की 30 गोली दे दी गई। पता चला कि छात्र ने अपने दोस्त के माध्यम से गोली मंगवाई है। औषधि विभाग की टीम ऐसे मेडिकल स्टोर के खिलाफ जांच शुरू करने जा रही है।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।