Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी, पर...' AIIMS में भर्ती छात्र ने बताया क्यों खाई थी Sleeping Pills

    By Durgesh Tripathi Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:35 PM (IST)

    आनलाइन नींद की 90 गोली और मेडिकल स्टोर से एल्प्राजोलाम की 30 गोली खरीदकर खाने वाले कक्षा नौ के छात्र को शनिवार को होश आया। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले सुना था कि एक लड़की ने नींद की 10 गोली खायी तो तीन दिन तक बेहोश रही। मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी लेकिन आज पता चला कि अस्पताल में भर्ती हूं।

    Hero Image
    'मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी, पर...' छात्र ने बताया क्यों खाई थी Sleeping Pills

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मेरे मम्मी-पापा हमेशा झगड़ा करते रहते हैं। मैं पढ़ना चाहता हूं लेकिन इनके झगड़े के कारण परेशान रहता हूं। अब जीना नहीं चाहता था। कुछ दिनों पहले सुना था कि एक लड़की ने नींद की 10 गोली खायी तो तीन दिन तक बेहोश रही। मैंने सोचा कि 120 गोली खा लूंगा तो मृत्यु हो जाएगी, लेकिन आज पता चला कि अस्पताल में भर्ती हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन नींद की 90 गोली और मेडिकल स्टोर से एल्प्राजोलाम की 30 गोली खरीदकर खाने वाले कक्षा नौ के छात्र को शनिवार को होश आया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में भर्ती छात्र का मनोरोग विभाग के डाक्टरों ने परीक्षण कर काउंसिलिंग शुरू किया। छात्र ने पारिवारिक दिक्कतों की जानकारी दी। डाक्टरों का कहना है कि छात्र की मानसिक स्थिति अभी अच्छी नहीं है। उसे भर्ती रखा जाएगा।

    मेडिकल स्टोर की हुई जानकारी

    औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को उस मेडिकल स्टोर की जानकारी ली जहां से बिना डाक्टर का पर्चा लिए एल्प्राजोलाम 0.5 मिलीग्राम की 30 गोली दे दी गई। पता चला कि छात्र ने अपने दोस्त के माध्यम से गोली मंगवाई है। औषधि विभाग की टीम ऐसे मेडिकल स्टोर के खिलाफ जांच शुरू करने जा रही है।

    ये भी पढ़ें -

    दोस्त से कहा- रात में सोया नहीं जाता, कक्षा नौ के छात्र ने ऑनलाइन मंगाए नींद की गोली के छह पत्ते, खाने पर हो गया यह हाल

    comedy show banner
    comedy show banner