Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: गोरखपुर में बिल्ली उठा ले गए चोर, याद में खाना-पीना भूलीं मालकिन; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:50 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की पालतू पर्शियन बिल्ली को चोर उठा ले गए। महिला का कहना है कि बिल्ली के बिना वह खाना-पीना भी भूल गई हैं। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक बिल्ली का पता नहीं चल सका है।

    Hero Image
    घर से गायब बिल्ली पूसी की तलाश में जुटी पुलिस।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पति घर छोड़कर चले जाने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में बेटी के दिल्ली जाने के बाद घर में अकेली रहने वाली सुमन ने अपने लिए पर्शियन बिल्ली खरीदी। इसका नाम रखा गुल्ली। नौ माह में दोनों एक-दूसरे से इस कदर घुल गए कि बिना देखें नींद न आए। गुल्ली सुमन के अलावा किसी के हाथ से दिया कुछ भी नहीं खाती-पीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह पहले गेट बंद करके दवा लेने बाजार गईं। गेट का ग्रील तोड़कर गुल्ली को चोर उठा ले गया। राजघाट थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद सुमन खुद भी आसपास के मोहल्ले में घूमकर अपनी बिल्ली को ढूंढ रही हैं।

    तुर्कमानपुर में रहने वाली सुमन यादव आंगनबाड़ी में पढ़ाती हैं। उनके पति उमेश यादव 18 वर्ष पहले घर छोड़कर चले गए तबसे कुछ पता नहीं चला। ननिहाल में रहने वाली बेटी अंशु यादव प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। नौ माह पहले सुमन ने 22 हजार रुपये में पर्शियन बिल्ली खरीदा, प्यार से उसे गुल्ली कहकर बुलाती थीं।

    गायब बिल्ली पूसी।- जागरण


    इसे भी पढ़ें-यूपी में दीवाली-छठ के बाद धुंध-प्रदूषण बढ़ा, संगमनगरी की हवा तेजी से हो रही खराब

    ड्यूटी से घर आने के बाद घर में उनका समय गुल्ली के साथ ही बीतता था। पांच नवंबर की दोपहर में दवा लेने के लिए वह घर से निकली। शाम छह बजे लौटी तो गेट का ग्रिल टूटा होने के साथ ही पर्शियन बिल्ली के बाल बिखरे पड़े थे।

    अनहोनी के अंदेशा में वह घर के अंदर गई लेकिन बिल्ली नहीं मिली। मोहल्ले व आसपास के घरों में तलाश करने के बाद राजघाट थाने में उन्हाेंने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। उनका संदेह है पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोगों ने गुल्ली को उनसे अलग किया है। पुलिस के साथ ही वह भी एक सप्ताह से अपनी बिल्ली को ढूंढ रही हैं।

    दो माह पहले चोरी हुई थी सेवानिवृत्त डीआइजी की बिल्ली

    दो माह पहले कैंट क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त डीआइजी की बिल्ली को उनकी नौकरानी ने चुरा लिया था। सीसी कैमरे का फुटेज देखने के बाद पुलिस ने नौकरी को हिरासत में लिया तो उसके घर से बिल्ली बरामद हुई थी।

    इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में दिखेगा समूह की महिलाओं का हुनर, वोकल फॉर लोकल पर जोर

    नहीं मिली नेपाल के पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली

    दो वर्ष पहले रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ से नेपाल के पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली गायब हो गई थी।खोजबीन के बाद पता नहीं चला। स्टेशन के अलावा शहर में गायब हुई बिल्ली का पोस्टर लगाने के साथ ही खोजने वाले को पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी लेकिन पता नहीं चला।