Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने कहा, नागरिकों का अटूट विश्वास देता है वतन पर मर-मिटने का हौसला Gorakhpur news

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 03:40 PM (IST)

    सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि देश के जागरूक और संवेदनशील नागरिकों एवं संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया कार्य व अटूट विश ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने कहा, नागरिकों का अटूट विश्वास देता है वतन पर मर-मिटने का हौसला Gorakhpur news

    गोरखपुर, जेएनएन। सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि देश के जागरूक और संवेदनशील नागरिकों एवं संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया कार्य व अटूट विश्वास ही सैनिकों का संबल है। सीमा को ही अपना घर मानकर समस्त त्यौहारों व राष्ट्रीय पर्व को श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाना गर्व की बात है। जब अजनबियों द्वारा अपनापन का बोध कराया जाता है तब सैनिकों का हौसला दो गुना हो जाता है। हमारे नागरिकों का हम पर अटूट विश्‍वास हमें वतन पर मर मिटने का हौसला देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुकृपा संस्थान द्वारा फर्टिलाइजर स्थित रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर मुख्यालय के सभागार में आयोजित राष्ट्र रक्षा उत्सव पर्व के अवसर पर डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि गुरुकृपा संस्थान राष्ट्रीयता का बोध कराने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कर सराहनीय कार्य कर रहा है।

    हमारे सैनिक हैं हमारे हीरो : बृजेश

    कार्यक्रम के आयोजक गुरुकृपा संस्थान के मंत्री बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि सैनिक देश की आन, बान शान हैं। इनके स्पर्श मात्र से ही पवित्रता का संचार होता है। कलाई में रक्षा सूत्र बांधने का अवसर और राष्ट्र रक्षा का वचन भावुक कर देने वाला पल है। देश को आश्वस्त कर चैन की नींद देने वाले, स्वयं रतजगा कर कष्ट सहने वाले वन्दनीय, अभिनंदनीय और पूज्यनीय हैं। हमें सेना पर नाज़ है। ये जवान ही देश के हीरो हैं।

    कार्यक्रम में यह रहे शामिल

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्चना सिंह, वैष्णवी त्रिपाठी, अंशिका त्रिपाठी, अभब्या सिंह, सिद्धि सिंह, रिंकी निषाद, गुड़िया, सोनी, प्रीती, रंजना, रेशमा, सविता, सत्यभामा, श्रद्धा जितेंद्र शुक्ला, आशीष पांडेय, हरी गोविंद सिंह, अश्वनी पाण्डेय, अनिल सिंह, विजय मिश्रा, विजय शर्मा सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान व सैनिक उपस्थित थे।