Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रीड़ा अधिकारी ने कान पकड़ कर डीएम से मांगी माफी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Apr 2018 11:02 AM (IST)

    गोरखपुर : महराजगंज के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कान पकड़ कर गुनाहों की माफ

    क्रीड़ा अधिकारी ने कान पकड़ कर डीएम से मांगी माफी

    गोरखपुर : महराजगंज के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कान पकड़ कर गुनाहों की माफी मांगी। जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेज दिया। जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों ने एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी को आवेदन देकर जिला क्रीड़ा अधिकारी पर लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप यह भी था कि क्रीड़ा अधिकारी के जिले से लगातार बाहर रहने के कारण कर्मचारी भी नहीं मिलते। इससे स्टेडियम की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। इस शिकायत को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी ने एडीएम न्यायिक को जांच सौंपी। एडीएम बीते 18 अप्रैल को कार्यालय पर पहुंचे तो जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार अनुपस्थित मिले। जांच में पता चला कि क्रीड़ा अधिकारी लगातार 15 दिन से गायब हैं। कई बार फोन करने पर क्रीड़ा अधिकारी से बात नहीं हो पाई और उनका मोबाइल बंद मिला। कार्यालय में गंदगी का अंबार मिला। लग रहा था कि नियमित सफाई नहीं होती। एडीएम आरपी त्रिपाठी ने जांच आख्या जिलाधिकारी को सौंप दी। जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया और कहा कि उचित जवाब न मिलने पर शासन को निलंबन की संस्तुति भेज दी जाएगी। निलंबन से बचने के लिए क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार सोमवार को जिलाधिकारी से मिले और कान पकड़ कर माफी मांगी। कहा कि आगे से वे नियमित कार्यालय आएंगे। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि लगातार 15 दिन से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ करने व स्पष्टीकरण का उचित जवाब न देने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र लिखा है।

    comedy show banner
    comedy show banner