Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ से बहराइच के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 10:34 AM (IST)

    पूर्वांचल के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्री अब बहराइच तक का सफर आसानी से पूरा कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्री रेलमार्ग से सीधे बहराइच की यात्रा पूरी कर सकेंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ से बहराइच के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बहराइच तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे रेलमार्ग से भी सीधे बहराइच तक का सफर पूरा कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा यार्ड रिमाडलिंग के बाद बहराइच तक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने शुरुआत में गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ से बहराइच के बीच चार से छह फरवरी तक तीन फेरा में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05192/05191 नंबर की स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है शेड्यूल

    05192 नंबर की आजमगढ़- गोरखपुर- बहराइच स्पेशल 04, 05 एवं 06 फरवरी को सुबह 06:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मऊ, इंदारा, बेल्थरारोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर से 11.25 बजे छूटकर आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, गोंडा के रास्ते शाम 05.05 बजे बहराइच पहुंचेगी।

    05191 नंबर की बहराइच- गोरखपुर- आजमगढ़ स्पेशल 04, 05 एवं 06 फरवरी को शाम 06:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर होते हुए रात 12.40 बजे गोरखपुर से छूटकर देवरिया, भटनी, मऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04.45 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

    पूर्वोत्तर रेलवे पर 22.56 करोड़ बकाया

    सर्विस चार्ज (सेवा शुल्क) के मद में नगर निगम का पूर्वोत्तर रेलवे पर बकाया 22 करोड़ 56 लाख 67 हजार 418 रुपये हो गया है। महानगर के 11 बकायेदार विभागों में पूर्वोत्तर रेलवे टाप पर है। अन्य 10 विभागों पर पांच करोड़ 62 लाख 72 हजार 878 रुपये बकाया है।

    नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कर अधीक्षकों और कर निरीक्षकों के साथ बैठक कर सेवा शुल्क की रकम जमा कराने के लिए विभागों में जाने को कहा है। नगर आयुक्त ने हर हाल में रुपये जमा कराने के निर्देश दिए हैं। कर अधीक्षकों ने बताया कि सेवा शुल्क जमा करने के लिए विभागों को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है। रेलवे से रुपये नहीं मिल रहे हैं। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन, बीके लाल आदि मौजूद रहे।

    यह है बकाया

    • डिप्टी मैनेजर इंडियन आयल कार्पोरेशन- 8713147
    • हेड पोस्ट आफिस गोरखपुर-7762898
    • प्रसार भारती-6038530
    • एमईएस एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर-5358028
    • सेंट्रल एक्साइज डिविजन-4356313
    • एमईएस एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर-2113296
    • पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ कालोनी-2080007

    यह है सेवा शुल्क

    नगर निगम क्षेत्र में खुले केंद्र सरकार के कार्यालयों से निगम संपत्ति का कर नहीं ले सकता है, लेकिन कार्यालय के माध्यम से दी जा रही सेवा पर शुल्क लगाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने कर निर्धारण को तीन भागों में बांटा है। जो विभाग नगर निगम की ओर से उपलब्ध सेवा लेते हैं यानी सफाई, पानी व सीवर का प्रयोग करते हैं उन्हें निर्धारित कुल धनराशि का 75 प्रतिशत शुल्क देना पड़ता है। सफाई की सुविधा का लाभ लेने वालों को 50 प्रतिशत और जो सेवा नहीं लेते उन्हें 33 प्रतिशत शुल्क देना पड़ता है। रेलवे 33 प्रतिशत शुल्क की श्रेणी में है। रेलवे को हर साल दो करोड़ 28 लाख 78 हजार 84 रुपये सेवा शुल्क के मद में देने हैं।