Railway News: बुकिंग शुरू होते ही फुल हो गई गोरखपुर से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन, नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट
गर्मी की छुट्टी और लगन का मौसम होने के चलते ट्रेन का सफर मुश्किल हो गया है। ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। ऐसे में आज गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन भी बुकिंग शुरू होने के साथ ही फुल हो गई।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुंबई का सफर मुश्किल हो गया है। नौ जून को गोरखपुर से बांद्रा और गोरखपुर के रास्ते छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) जाने वाली दोनों समर स्पेशल ट्रेनें बुकिंग शुरू होते फुल हो गईं। गोरखपुर-बांद्रा में 103 व छपरा-एलटीटी स्पेशल में 225 वेटिंग है। यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इन दोनों ट्रेनों को एक और फेरा में चलाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेनें नौ के अलावा 16 जून को भी चलाई जाएंगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे। इसमें 16 कोच आरक्षित एवं आगे के दो और पीछे के दो कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गोरखपुर के रास्ते छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल के बीच चलने वाली एसी स्पेशल में 20 एसी इकोनामी कोच लगाए जाएंगे।
ये है शेड्यूल
- 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल नौ और 16 जून को सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, आगरा, कोटा, रतलाम होते हुए दूसरे दिन शाम चार बजे बांद्रा टर्मिनस जाएगी।
- 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 10 और 17 जून को रात 10:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सूरत, रतलाम, कोटा, आगरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा और बस्ती के रास्ते तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल नौ और 16 जून को शाम 4:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 8:55 बजे छूटकर बादशाहनगर और कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
- 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान स्पेशल 11 और 18 जून को दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक, जबलपुर, चित्रकूट धाम, कानपुर सेंट्रल, बादशाहनगर होते हुए दूसरे दिन रात 12 बजे गोरखपुर से छूटकर भोर में 3:15 बजे सिवान पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।