Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामेश्वरम और तिरुपति बालाजी का दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन, इतने दिन का टूर पैकेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 01:29 PM (IST)

    रेलवे अब धार्मिक स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह टूर 12 दिन का है। इसके लिए स्पेशल पैकेज तैयार किया गया है।

    रामेश्वरम और तिरुपति बालाजी का दर्शन कराएगी स्पेशल ट्रेन, इतने दिन का टूर पैकेज

    गोरखपुर, जेएनएन। दक्षिण भारत के मंदिरों और पर्यटन स्थलों का दर्शन करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने 26 मार्च से छह अप्रैल तक 11 रात और 12 दिन के लिए टूर पैकेज तैयार किया है। टिकटों की काउंटर और आनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्रि्वनी श्रीवास्तव के अनुसार टूर पैकेज में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, आयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी में मिलेगी। यात्री रामेश्वरम, मदुरई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरूचिरापल्ली, रेनूगुंटा तिरूपति बालाजी का दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों को नाश्ता के अलावा दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन मिलेगा। ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं में रहेगी। स्थानीय यात्रा बसों के जरिये पूरी होगी। प्रति व्यक्ति 11340 रुपये किराया निर्धारित है।

    20 को निरस्त रहेंगी सात सवारी गाडि़यां

    मालगाड़ियों को पास कराने के लिए सवारी गाड़ियों का निरस्तीकरण लगातार जारी है। 20 मार्च को भी पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर सात सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार फ्रेट कन्वो प्लान के तहत पनियहवा प्वाइंट पर सुबह पांच से आठ बजे तक तथा गोरखपुर अप डायरेक्शन में सुबह सात से दस बजे तक कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

    निरस्त रहने वाली पैसेंजर ट्रेनें

    - 55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर। 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर। 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर। 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी।

    प्रभावित होने वाली अन्य ट्रेनें

    - 55011 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर सिवान से एक घंटे की देरी से चलेगी।

    - 55075 सिवान-गोरखपुर पैसेंजर कप्तानगंज में ही रुक जाएगी।

    - 55076 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर कप्तानगंज से चलेगी।

    - 55033 गोंडा-सीतापुर पैसेंजर बुढ़वल में टर्मिनेट हो जाएगी।