ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है- कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा में अंडरपास का निर्माण हो रहा है। इसलिए कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
गोरखपुर, जेएनएन। पूर्व रेलवे से यदि यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि तमाम ट्रेनों का समय परिवर्तन कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे स्थित सोनपुर-छपरा ग्रामीण रेल खंड पर अंडरपास बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए चार जून को ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते चार और पांच जून को कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसपंर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो कई नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। चार को बिहार संपर्क क्रांति 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
निरस्त रहने वाले ट्रेनें
- 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस पांच जून।
- 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस चार जून।
- 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चार जून।
- तीन को प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।
- 55008/55007 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर सवारी गाड़ी चार जून।
- 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी चार जून।
आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनें
- तीन को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी चार को छपरा में टर्मिनेट होगी। - चार को बरौनी से चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से रवाना होगी।
विलंबित होने वाली ट्रेनें
- 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस चार जून को सहरसा से 200 मिनट विलंब से चलेगी।
- 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चार जून को जयनगर से 180 मिनट विलंब से चलेगी।
- 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस चार जून को गोरखपुर से 240 मिनट विलंब से चलेगी।
- तीन जून को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 180 मिनट विलंब से चलेगी।
- 15048 पूर्वाचल एक्सप्रेस चार जून को गोरखपुर-छपरा के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
निरस्त रहने वाले ट्रेनें
- 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस पांच जून।
- 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस चार जून।
- 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चार जून।
- तीन को प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।
- 55008/55007 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर सवारी गाड़ी चार जून।
- 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी चार जून।
आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनें
- तीन को ग्वालियर से चलने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी चार को छपरा में टर्मिनेट होगी। - चार को बरौनी से चलने वाली 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से रवाना होगी।
विलंबित होने वाली ट्रेनें
- 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस चार जून को सहरसा से 200 मिनट विलंब से चलेगी।
- 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चार जून को जयनगर से 180 मिनट विलंब से चलेगी।
- 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस चार जून को गोरखपुर से 240 मिनट विलंब से चलेगी।
- तीन जून को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 180 मिनट विलंब से चलेगी।
- 15048 पूर्वाचल एक्सप्रेस चार जून को गोरखपुर-छपरा के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।