Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अस्पताल में शुरू हुई विशिष्ट क्लिनिक सुविधा

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 05:28 PM (IST)

    पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विशिष्ट क्लिनिक के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए दिन और समय निर्धारित कर दी गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे अस्पताल में शुरू हुई विशिष्ट क्लिनिक सुविधा। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रेलकर्मियों और उनके स्वजन के लिए राहत भरी खबर है।ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल, गोरखपुर में उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं (जांच और उपचार) के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब उन्हें अस्पताल में विशिष्ट क्लिनिक सुविधा मिलेगी। यह नई स्वास्थ्य सेवा शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के लिए निर्धारित किया गया दिन और समय

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार विशिष्ट क्लिनिक के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए दिन और समय निर्धारित कर दी गई है। मरीज निर्धारित दिन और समय पर पहुंचकर समुचित उपचार और जांच करा सकते हैं।

    जांच और उपचार के लिए निधारित दिन, समय और चिकित्सक

    - डायबिटीज एवं एंडोक्राइन की जांच एवं उपचार प्रत्येक बुधवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. मन्मथ नाथ।

    - सीनियर सिटीजन एवं हृदयरोग की जांच एवं उपचार प्रत्येक गुरुवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. दीपांकर चैरसिया।

    - कैटरेक्ट एवं काॅर्निया की जांच एवं उपचार प्रत्येक बुधवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. जया गुप्ता।

    - ग्लुेेकोमा की जांच एवं उपचार प्रत्येक गुरुवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. जतिन्दर।

    - रेटिना की जांच एवं उपचार प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. त्रिभुवन।

    - एन्टीनेटल एवं पोस्ट नेटल की जांच एवं उपचार प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. तनु वर्मा।

    - गठिया रोग की जांच एवं उपचार प्रत्येक बुधवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. फहीम।

    - जेनेटिक बीमारियों की जांच एवं उपचार प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. भारती सिंह।

    - न्यूट्रिशनल डिस आर्डर की जांच प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. अयाज।

    - दमा एवं सीओपीडी बीमारियों की जांच एवं उपचार प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. नंद किशोर।

    - डाइट की जांच एवं उपचार प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 से 1.00 बजे तक।

    - जेनिटल कैंसर स्क्रीनिंग की जांच एवं उपचार प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. संगीता।

    - दर्द एवं निश्चेतक की जांच एवं उपचार प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 10.00 से 1.00 बजे तक डा. अनीता, डा. स्नेहलता और डा. दीप्ति।

    - न्यूॅरोलाजी संबंधी बीमारियों की जांच एवं उपचार प्रत्येक बुधवार को अपराह्न 03.30 से 5.00 बजे तक डा. पवन लाल।