Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Card Update: आधार कार्ड से जुड़ी हर परेशानी होगी खत्म, शनिवार को डाकघरों में लगेगा विशेष शिविर

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:37 AM (IST)

    गोरखपुर के डाकघरों में हर शनिवार को आधार कार्ड बनाने का विशेष अभियान चल रहा है। प्रवर अधीक्षक बीके पांडेय ने बताया कि 6 सितंबर को एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। गोरखपुर और महाराजगंज के विभिन्न डाकघरों में आधार कार्ड संबंधी त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा और नए कार्ड भी बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    विशेष शिविर का होगा आयोजन, त्रुतियों को भी दूर करा सकेंगे लोग

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डाकघरों में नया आधार कार्ड बनाने के लिए हर शनिवार को अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जहां नया आधार कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं पूर्व में बने आधार में त्रुटियों को भी दूर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी प्रवर अधीक्षक डाकघर बीके पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए शनिवार को विशेष शिविर लगाया जा रहा है। छह सितंबर को विशेष शिविर में पहुंचकर लोग अपने आधार कार्ड संबंधित गड़बड़ी दूर करा सकते हैंं।

    उन्होंने बताया कि गोरखपुर जनपद में आरोग्य मंदिर, बैंक रोड, बड़हलगंज, धर्मशाला बाजार, भौवापार, कैंपियरगंज, चौरीचौरा, गगहा, बांसगांव, फर्टिलाइजर फैक्ट्री, पिपराइच, गीता प्रेस, गोरखनाथ मंदिर, शिवपुर, अलीनगर, गोलघर मुख्य ब्रांच, रेलवे कालोनी, कौड़ीराम, खजनी, कूड़ाघाट, लोको वर्कशाप, सहजनवा, सरदारनगर, सिकरीगंज, उनवल, उरूवा बाजार, कचहरी और पीपीगंज के अलावा महराजगंज जनपद के महराजगंज हेड आफिस, बृजमनगंज, ठूठीबारी, भिटौली बाजार, धानी बाजार, घुघुली, मिठौरा बाजार, नौतनवा, परतावल बाजार, सिसवा बाजार और लक्ष्मीपुर डाकघरों में नया आधार कार्ड बनाया जाएगा। इस दौरान आधार कार्ड में संशोधन भी हो सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner