गोरखपुर में सपा नेता के भतीजे ने व्यापारी के घर की चोरी, पुलिस ने पकड़ा
गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में सपा नेता के भतीजे पर फल व्यापारी के घर गहने चुराने का आरोप लगा है। आरोपी जो व्यापारी के घर कोचिंग देने जाता था पर हरितालिका तीज के दिन गहने गायब होने के बाद शक हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। साक्ष्य के आधार पर पुलिस कारवाई करेगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता के भतीजा गहना चोरी के आरोप में फंस गया है।चोरी की वारदात फल व्यापारी के घर हुई है।कोतवाली थाना पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सपा नेता का भतीजा कोचिंग पढ़ाने व्यापारी के घर के नीचे रहने वाले परिवार के यहां आता-जाता था। इस दौरान उसे व्यापारी परिवार के गहनों की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि उसने व्यापारी की बेटी से भी घर में रखे जेवरों के बारे में पूछताछ की थी।
हरितालिका तीज के दिन जब घर की महिलाओं ने गहनों को निकालने के लिए तलाश शुरू की तो नहीं मिले। इसके बाद परिजनों ने तुरंत सपा नेता के बेटे पर शक जताया और पुलिस को सूचना दी।मामला सामने आने पर बुधवार रात कोतवाली थाना पुलिस ने सपा नेता के घर पर छापा मारा।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: फैक्ट्री से काम कर घर जा रही युवतियों से छेड़खानी, बाइक सवारों ने पकड़ा हाथ
आरोपित के न मिलने पर उसके पिता को थाने ले आयी।गुरुवार की शाम आरोपित खुद थाने पहुंच गया।सीओ कोतवाली ओंकार दत्त ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर छानबीन व पूछताछ चल रही है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।