Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South India Yatra train: गोरखपुर से 13 जुलाई को चलेगी दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन, मामूली रकम में कर सकेंगे ज्योतिर्लिंगों का दर्शन

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 03:11 PM (IST)

    आपके घर में बुजुर्ग हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां अगर घर के बड़े-बुजुर्ग बहुत दिनों से कही बाहर नहीं गए हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार मौका दे रहा है। इसमें वे दक्षिण में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। आप बहुत कम बजट में इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। जानिए इस यात्रा को करने के लिए आपको कितनी रकम देनी होगी।

    Hero Image
    IRCTC Jyotirlinga Tour Package: जुलाई में बना सकते हैं दक्षिण ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का प्लान।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। IRCTC Jyotirlinga Tour Package दक्षिण भारत सहित ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से 13 जुलाई से 12 रात और 13 दिन के लिए दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन (भारत गौरव) चलाई जाएगी। यह ट्रेन रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कुल 05 धार्मिक स्थानों का दर्शन कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार भारत गौरव ट्रेन में गोरखपुर के अलावा कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी), ललितपुर तथा बीना स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित निरस्त रहेंगी 52 ट्रेनें, 35 ने बदला मार्ग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    ट्रेन में एसी और स्लीपर के आधुनिक कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों को सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर का तथा रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री 1185 रुपये मासिक किस्त पर भी टिकट बुक करा सकते हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। 

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में झमाझम बारिश से हुई दिन की शुरूआत, उमस भरी गर्मी से मिली राहत