UPPCL: यूपी में एक अक्टूबर से प्रीपेड हो जाएंगे Smart Meters, बकाये में नहीं कटेगी बिजली
गोरखपुर में घरेलू स्मार्ट बिजली मीटर अब प्रीपेड होंगे जिससे उपभोक्ताओं को 2% कम दर पर बिजली मिलेगी। 75 हजार से अधिक उपभोक्ता दायरे में हैं जो एप या वेबसाइट से भुगतान कर सकते हैं। बकाया होने पर बिजली नहीं कटेगी और भुगतान किस्तों में किया जा सकता है। यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगी जिससे वे अपनी सुविधा अनुसार भुगतान कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक अक्टूबर से जिले के 75 हजार 547 स्मार्ट मीटर प्रीपेड में बदल जाएंगे। जीनस कंपनी साफ्टवेयर के माध्यम से स्मार्ट पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में बदल देगी। नई व्यवस्था के बाद बकाये में बिजली कटनी बंद हो जाएगी। जिन उपभोक्ताओं का बकाया है वहां बिजली निगम के अभियंता पहुंचेंगे।
प्रति यूनिट चार्ज भी पोस्टपेड के मुकाबले दो प्रतिशत कम होगा। यानी प्रीपेड व्यवस्था का फायदा भी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। बिजली निगम ने अभी बकाये में कनेक्शन काटने की राशि तय नहीं की है। जिले में तकरीबन पौने दो लाख स्मार्ट बिजली मीटर लग चुके हैं। चरणवार इनको प्रीपेड मोड में बदला जाना है।
गुरुवार शाम से ही बिजली निगम के उपभोक्ताओं के पास एक संदेश पहुंच रहा है। इसमें उपभोक्ता के कनेक्शन नंबर का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि सितंबर 25 से पोस्टपेड से कनेक्शन प्रीपेड कर दिया जाएगा।
अचानक संदेश आने के बाद उपभोक्ताओं को पहले लगा कि कोई साइबर फ्राड इस तरह के संदेश भेज रहा है। शुक्रवार को बिजली निगम के अभियंताओं से लोगों ने जानकारी ली तब पता चला कि यह संदेश सही है और अब तक लगे सभी स्मार्ट बिजली मीटरों को प्रीपेड मोड में संचालित करने की शुरुआत होने जा रही है।
खाते में जुड़ता जाएगा बकाया
मीटर प्रीपेड व्यवस्था में होने के बाद बकाया उपभोक्ता के खाते में जुड़ता जाएगा। उपभोक्ता फिलहाल अपने अनुसार रुपये जमा कर सकेंगे। इसके लिए एप या बिजली निगम की वेबसाइट या बिजली निगम के काउंटर पर जाकर रुपये जमा किए जा सकते हैं।
उपभोक्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद
जीनस कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर विक्रांत मिश्र ने कहा कि प्रीपेड मोड पर बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें रुपये की तो बचत होगी ही उपभोक्ता अपने सुविधा के अनुसार रुपये जमा कर सकेंगे। बकाया का भुगतान 10 किस्तों में आसानी से किया जा सकेगा।
हेल्पलाइन नंबर
- जीनस कंपनी का हेल्पलाइन नंबर - 9257033642
मोबाइल एप पर भी सुविधा
पीयूवीवीएनएल स्मार्ट बिल के नाम से गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते हैं। (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.genus.app.genus_puvvnl_app)। उपभोक्ता रोजाना की बिजली खपत देख सकते हैं, बिल जमा कर सकते हैं, किसी प्रकार की शिकायत भी एप के माध्यम से की जा सकती है। जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट बिजली मीटर लग चुके हैं वह एप डाउनलोड कर इन सुविधाएं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UPPCL: यूपी में उपभोक्ताओं 6000 में मिलेगा बिजली कनेक्शन? पावर कॉर्पोरेशन के फैसले से मचा हंगामा
वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को अभी नहीं कर रहे शामिल
गोरखपुर: घरेलू के साथ जिले में वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के परिसर में भी स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। पहले चरण में घरेलू उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। इनमें भी अभी सभी उपभोक्ताओं को नहीं रखा गया है। महानगर में पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर पहले की तरह ही चलते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।