Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में डेढ़ लाख परिसर में लगे Smart Electricity Meter, उपभोक्ता भी दिखा रहे खूब रुचि

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:28 AM (IST)

    गोरखपुर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं को मीटर तेज चलने की आशंका है उनके यहां पुराने मीटर को भी रखा जा रहा है जिसकी रीडिंग स्मार्ट मीटर के समान ही है। महानगर में एक लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

    Hero Image
    अगले वर्ष सभी उपभोक्ताओं के परिसर में लग जाएंगे बिजली स्मार्ट मीटर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। हर उपभोक्ता के परिसर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने में तेजी आ गई है। अगले वर्ष तक सभी कनेक्शन पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के मद्देनजर महानगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से काम चल रहा है। जिले में एक लाख सात हजार 646 उपभोक्ताओं के परिसर और 5572 उद्योग, व्यावसायिक, ट्रांसफार्मर और फीडरों पर मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर स्थापित कराने में महानगर के बाद ग्रामीण सर्किल प्रथम दूसरे स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीनस कंपनी के मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता स्मार्ट लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। महानगर में भी अभियंताओं के सहयोग से काम हो रहा है। जो उपभोक्ता स्मार्ट मीटर तेज चलने की आशंका की बात कह रहे हैं, उनके परिसर में स्मार्ट मीटर के साथ पहले से स्थापित मीटर भी छोड़ा जा रहा है।

    15 दिन बाद बिजली निगम के सहयोग से पुराने मीटर को हटाया जा रहा है। अब तक हर जगह दोनों मीटरों की रीडिंग एक समान मिली है। इस पर उपभोक्ताओं ने भी संतुष्टि जताई है।

    56 हजार परिसर में पहले से लगे हैं स्मार्ट मीटर

    महानगर के 56 हजार परिसर में पहले से स्मार्ट बिजली मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। पुराने और नए स्मार्ट मीटरों की संख्या जोड़ दी जाए तो महानगर में ही एक लाख से ज्यादा परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं।