गोरखपुर की पहली सिक्स लेन का बीस प्रतिशत काम पूरा, 89 करोड़ रुपये खर्च कर बन रही 5.8 किमी सड़क
Gorakhpur first six lane road गोरखपुर के नौसढ़ से लेकर पैडलेगंज तक का सिक्स लेन सड़क माडल रोड बनेगी। इसका बीस फीसद काम पूरा हो गया है। इस सड़क के बीच में डिवाइडर होने के अलावा सर्विस लेन व नाला का भी निर्माण किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले की पहली सिक्स लेन सड़क को आगामी मई तक तैयार कर लिया जाएगा। 20 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। 770 में 700 पेड़ काट दिए गए हैं। राजघाट पुल से पैडलेगंज तक पश्चिम तरफ के विद्युत पोल हटा दिए गए हैं। बायीं तरह के हटाए जा रहे हैं। 89 करोड़ की लागत से बन रही नौसढ़ से पैडलेगंज तक 5.8 किलोमीटर सड़क को माडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है।
दो मीटर का डिवाइडर होगा
बीच में दो मीटर का डिवाइडर होगा। उसके दोनों तरफ 10.5-10.5 मीटर चौड़ी सड़क होगी। सर्विस लेन व नाला का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही पैडलेगंज, रुस्तमपुर ढाला, ट्रांसपोर्ट नगर व नौसढ़ चौराहा का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
पहले यह रोड बनने वाला था माडल रोड
पहले असुरन-मेडिकल कालेज फोरलेन को जिले के माडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा था। लेकिन इस रोड से मेट्रो के गुजरने की संभावना के नाते यह सड़क आधी दूर तक सीसी व आधी दूर तक डामर वाली सड़क बनाई गई। बीच में डिवाइडर, नाला व एचएन सिंह चौराहे से लेकर मेडिकल कालेज तक सर्विस लेन भी बनाई जा रही है। इसे माडल रोड बनाने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच नौसढ़ से पैडलेगंज तक पहली सिक्स लेन का निर्माण शुरू हो गया है तो विभाग की प्राथमिकता बदल गई है।
शहर का प्रवेश द्वार है नौसढ़
अब इस रोड को जिले की माडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। नौसढ़ शहर का मुख्य प्रवेश द्वार है। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी से आने वाले वाहन इसी द्वार से शहर में प्रवेश करते हैं। इसलिए इसे शहर की सबसे खूबसूरत सड़क बनाई जा रही है।
अभी 15 करोड़ रुपये विभाग को मिले हैं। तेजी से कार्य कराया जा रहा है। यह रोड सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए निर्धारित समय आगामी मई तक इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। - केशव लाल, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड भवन, पीडब्लूडी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।