Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के युवक की स्टार्टअप कंपनी को फोर्ब्स सूची में मिला स्थान, 'एबल जाब्स' के मालिक हैं सिद्धार्थ

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 09:16 PM (IST)

    गोरखपुर के सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने दो दोस्तों के साथ मिलकर ऐसा एप बनाया जिससे स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को आनलाइन प्लेटफार्म से जोड़कर रोजगार के लिए प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोरखपुर के स‍िद्धार्थ श्रीवास्‍तव, ज‍िनकी कंपनी 'एबल जाब्स' को फोर्ब्स सूची में मिला स्थान। - सौजन्‍य, स‍िद्धार्थ के स्‍वजन।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Able Jobs, Siddharth Srivastava: गोरखपुर के सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं उनके दो दोस्तों की स्टार्टअप कंपनी 'एबल जाब्स' को विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स में स्थान मिला है। पत्रिका द्वारा वर्ष 2022 में जारी सबसे प्रभावशाली उद्यमियों की सूची में एशिया 30 अंडर 30 की सूची में एबल जाब्स को स्थान दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी के पुत्र हैं सिद्धार्थ

    बड़ौदा यूपी बैंक के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक संजय श्रीवास्तव के पुत्र सिद्धार्थ ने एचबीटीआइ कानपुर से बीटेक किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित सिद्धार्थ ने नौकरी करने की बजाय अपने दोस्तों आइआइटी कानपुर से बीटेक रविश अग्रवाल व एचबीटीआइ के स्वतंत्र कुमार के साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया।

    छात्रों को आनलाइन प्लेटफार्म से जोड़कर रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया

    तीनों ने मिलकर एक ऐसा एप बनाया, जिससे स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को आनलाइन प्लेटफार्म से जोड़कर रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया गया। बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क कर उन्हें रोजगार भी दिलाया गया।

    कंपनी में 25 हजार लोगों को मिला रोजगार

    उनके स्टार्टअप के कुछ दिन बाद ही कोरोना महामारी शुरू हो गई। इस कठिन परिस्थिति में भी तीनों डटे रहे। पिछले तीन साल में उनके एप के जरिए 25 हजार लोग रोजगार से जुड़ चुके हैं। उनकी कंपनी का अनुबंध फ्लिपकार्ट, शेयर चैट, बिग बास्केट जैसी बड़ी कंपनियों के साथ है। नई कंपनियों को जोड़ने का सिलसिला जारी है। सिद्धार्थ की उपलब्धि पर उनके पिता संजय श्रीवास्तव एवं माता माला श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है।

    प्रधानमंत्री के स्टार्ट अप योजना से थे प्रभावित

    उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की प्रारंभिक शिक्षा सेंट पाल एवं जीएन पब्लिक स्कूल से हुई है। सिद्धार्थ की इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। संजय श्रीवास्तव बताते हैं के प्रधानमंत्री के स्टार्ट अप योजना से प्रभावित सिद्धार्थ अपने बल पर कुछ करना चाहते थे। फोर्ब्स जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका में स्थान मिलने से शहर का नाम रोशन हुआ है।