Gorakhpur: कीड़ी की दवा पिलाने के बाद 175 भेड़ों की मौत, एक-एक कर सभी ने तोड़ा दम; कई बीमार

175 भेड़ों की मौत से भक्सा गांव में हड़कंप मच गया। देर रात पहुंची चिकित्सकों की टीम बीमार 75 भेड़ों को बचाने का प्रयास करती रही। उधर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है। पशुपालक रामनरेश घटना से काफी आहत है।