Move to Jagran APP

पुलिस को देखकर अब भाग नहीं रहे, पुलिस को पीट रहे पशु तस्कर- भागकर जान बचाकर भाग रहे सिपाही Gorakhpur News

Animal Smugglers Attack On Police गोरखपुर में पशु तस्कर बेकाबू हो गए हैं। यहां पशु तस्करों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस को देखते ही मारने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। रात को अकेले गश्त करने वाले सिपाही किसी तरह भागकर अपनी जान बचा रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 09 Jul 2021 09:02 AM (IST)Updated: Fri, 09 Jul 2021 08:29 PM (IST)
पुलिस को देखकर अब भाग नहीं रहे, पुलिस को पीट रहे पशु तस्कर- भागकर जान बचाकर भाग रहे सिपाही Gorakhpur News
गोरखपुर में पशु तस्कर पुलिस पर लगातार हमला कर रहे हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Animal Smugglers Attack On Police: पशु तस्करों की धरपकड़ के लिए बनाई गई पुलिस की सारी रणनीति फिसड्डी साबित हो रही है। उन पर शिकंजा कसना तो दूर तस्करों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस को देखते ही मारने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। रात को अकेले गश्त करने वाले सिपाही किसी तरह भागकर अपनी जान बचा रहे हैं। अब तक एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी वारदात हो चुकी है, लेकिन प्लानिंग और कार्रवाई के नाम पर अधिकारी मौन हैं। पशु तस्करों की इस दबंगई से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।

loksabha election banner

पशु पालकों से अधिक पुलिस कर्मी हैं भयभीत

पशु तस्करों का आतंक अब सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित नहीं है। वह अब शहरों में घुसकर पशु उठाकर ले जा रहे हैं। माह भर में वह शहर से करीब दो दर्जन मवेशी चोरी कर चुके हैं। इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने-टोकने की कोशिश कर रही है तो वह उनकी पिटाई भी कर रहे हैं। नतीजा यह है कि पशुपालक से अधिक पुलिस कर्मी उनसे भयभीत हैं। मंगलवार की रात तस्करों ने चिलुआताल थाने की बोलेरो व सिपाही की बाइक पिकअप से ठोकर मारकर तोड़ दी।

प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल व उनकी टीम पर हमला करने के साथ तस्करों ने एक होमगार्ड व एक सिपाही की पिटाई की। रास्ते भर जहां-जहां पुलिस कर्मी दिखे, तस्करों ने उन पर पथराव किया। किसी ने घटना मोबाइल में रिकार्ड करके वीडियो वायरल कर दिया। दो माह में करीब दर्जन भर पुलिस कर्मियों को तस्कर पीट चुके हैं।

रणनीति भी काम न आई

पशु तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए माह भर पूर्व रणनीति बनाई। इसके तहत जगह-जगह नाकेबंदी कर व गश्त के जरिये पशु तस्करों को पकड़ा जाना था। बावजूद इसके तस्कर लगातार पुलिस को अपना निशाना बना रहे हैं।

पुलिस कर्मियों पर तस्करों ने किया हमला

मंगलवार को शाहपुर व गुलरिहा पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहे तस्करों की पिकअप भटहट के पास मिट्टी में फंस गईं। इसके बाद तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए।

बीते 13 जून को गुलरिहा के मेडिकल कालेज रोड पर तस्कर, क्राइम ब्रांच व गुलरिहा पुलिस टीम पर फायरिंग करके फरार हो गए।

बीते 9 जून को कैंट के छात्रसंघ चौराहे पर तस्करों ने एक दारोगा की गाड़ी पर पथराव किया।

पड़ोसी जिले में भी पिटी गोरखपुर पुलिस

बीते 29 मई को पशु तस्करों को पकड़ने गई बड़हलगंज पुलिस पर आजमगढ़ जिले में हमला हो गया। पशु तस्करों ने जमकर पुलिस की पिटाई की। इसमें करीब चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

सभी मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पशु तस्करों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस पशु तस्करों के विरुद्ध गंभीरता अभियान चलाएगी। पशु तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। - दिनेश कुमार पी, एसएसपी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.