गोरखपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, दो घायल; ओवरटेक के चक्कर में हादसा, चालक पर नशे में होने का शक
गोरखपुर में गोला-उरुवा मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरी बस खाई में पलटने से दो बच्चे घायल हो गए। बस में 11 बच्चे सवार थे और यह हादसा हरपुर चीनी मिल के पास हुआ। ट्रेलर को साइड देने के प्रयास में बस का स्टेयरिंग जाम हो गया और वह पलट गई। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और चालक को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोला-उरुवा मार्ग पर सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस खाई में पलट गई। हादसे में दो बच्चों के सिर फट गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, वरना 11 मासूमों की जान पर बन सकती थी। पुलिस मौके पर पहुंची, बच्चों को अस्पताल भेजा और बस चालक को मेडिकल के लिए सीएचसी ले गई।
हरपुर चीनी मिल के पास स्थित आरएसपी एकेडमी की बस सोमवार की सुबह बच्चों को लेने निकली थी। बेदौली गांव निवासी चालक उदयप्रताप सिंह बस चला रहा था। सुबह उसने नारायणपुर, गोपालपुर और चंदौली गांव से कुल 11 बच्चों को बस में बैठाया था।
जैसे ही बस चंदौली गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रेलर को साइड देने की कोशिश में स्टेयरिंग जाम हो गया। बस बेकाबू होकर सड़क के बाईं ओर गड्ढे में पलट गई।
बस पलटने से चंदौली गांव के ओम कुमार और बेदौली गांव की आंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के सिर फट गए और खून बहने लगा। घबराए ग्रामीण व शिक्षक तुरंत ही बच्चों को दूसरे स्कूल की बस से गोला कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। हालांकि, परिवार के लोग अब भी डरे और सहमे हुए हैं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी दरवेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बस चालक को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा। सीओ ने कहा कि चालक पर नशे में होने का शक है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी।
आरटीओ को पत्र भेजकर गोला सर्किल के सभी स्कूल बसों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।