Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanskarshala: जांचे-परखे, फिर करें इंटरनेट मीडिया की सूचनाओं पर विश्वास

    Sanskarshala इंटरनेट मीडिया आजकल हर सख्स के लिए जरूरत बन गया है। ऐसे में इसके इस्तेमाल को शायद ही कोई वंचित होगा। इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल व सोशल साइट पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं व खबरों की परख को लेकर शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा दिए गए जरूरी सुझाव पढ़िए...

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 10 Nov 2022 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल की निदेशक शिप्रा श्रीवास्तव। -जागरण

    गोरखपुर। बरगदवां स्थित स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल की निदेशक शिप्रा श्रीवास्तव ने कहा कि इंटरनेट मीडिया खबरों का ऐसा संसार है जहां हर क्षेत्र व हर विषय से संबंधित खबरें व सूचनाएं प्राप्त होती रहती हैं। आज जब हम इंटरनेट मीडिया के सोशल साइट पर अपना समय व्यतीत करते हैं तब हमें यह भी अधिकार प्राप्त होता है कि हम किसी भी सूचना को प्रसारित कर सकते हैं। इंटरनेट मीडिया पर मौजूद हर व्यक्ति अपनी जानकारी और समझ के अनुसार सूचनाएं साझा करता है। बहुत सारी सूचनाएं जो हमें अलग-अलग माध्यमों से मिलती है कोई जरूरी नहीं कि वह सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी खबर पर यकीन करने से पहले परख लें

    जो भी खबरें हमें इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त होती है उस पर यकीन करने से पहले या उसे साझा करने से पहले एक बार हमें उसकी प्रमाणिकता के विषय में अवश्य जांच कर लेनी चाहिए। यदि हमें कोई सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्राप्त होती है तो सर्वप्रथम वह किस स्रोत के द्वारा प्राप्त हो रही है, वह स्रोत कितना प्रमाणिक है इसकी जानकारी अवश्यक कर लें। किसी भी खबर पर यकीन करने से पहले उसे अलग-अलग कई माध्यमों से अवश्य परख लें। सरकार की कुछ विशेष साइट्स पर जाकर उसकी प्रामाणिकता की जांच कर लें। जो भी सूचना आपको प्राप्त हो रही है कोई जरूरी नहीं कि आप भी उसे साझा करें, यदि आप नहीं भी साझा करेंगे तब भी इंटरनेट पर मौजूद हर व्यक्ति को वह सूचना अलग-अलग माध्यमों से मिल ही जाएगी और आप भ्रामक खबरों के प्रसार से बच सकेंगे।

    धर्म, जाति से संबंधित किसी भी पोस्ट को साझा करने से बचें

    भ्रामक खबरें फैलाकर आज सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिशें की जा रही है। इसलिए धर्म, जाति से संबंधित किसी भी पोस्ट को साझा करने से बचें। हम सभी किसी न किसी धर्म समुदाय से जुड़े होते हैं लेकिन वह भावनाएं हमारी निजी भावनाएं और जब उससे समर्थित सूचनाएं हमें मिलती है तब भावनाओं में पड़कर बिना सोचे-समझे उसे हम लोगों से साझा करते हैं। जो कि झूठी होती हैं और आगे चलकर परेशानी का कारण बनती है।