Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanskarshala: बुजुर्गों को तकनीकी ज्ञान देना जरूरी, इन सावधानियों का भी करें जिक्र

    इंटरनेट मीडिया का प्रयोग लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी एंड्रायड मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में घर के बुजुर्गों को भी तकनीकी ज्ञान देना जरूरी है जिससे वे मनोरंजन के साथ ही जरूरत पड़ने पर भी इसका इस्तेमाल करें।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 28 Oct 2022 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    नेताजी डिफेंस एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव। -जागरण

    गोरखपुर। सैनिक विहार के नेताजी डिफेंस एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के प्रयोग से आज लोगों से संपर्क आसान हो गया है। एक ही परिवार में सभी आयु वर्ग के लोगों के हाथ में एंड्रायड फोन व लैपटाप रहता है और लोग एक दूसरे के साथ रहते हुए भी अपनी आभासी दुनिया में व्यस्त रहते हैं। घर के बड़े बुजुर्ग जो इनका प्रयोग करना नहीं जानते हैं वो आज अलग-थलग पड़ गए हैं। युवा वर्ग को चाहिए कि इंटरनेट मीडिया के बारे में घर के बड़ों को भी बताएं। कोशिश करें कि वह भी इसे अपनी जानकारी, मनोरंजन व अपने प्रियजनों से संपर्क करने के लिए कर सकें। यदि घर के बड़े बुजुर्ग इसका प्रयोग सीख जाएंगे तो बहुत सी सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य, आपातकाल में किसी से संपर्क करना या जरूरत पर अपने लिए कुछ आनलाइन भी मंगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन फ्राड के बारे में भी बताएं

    इंटरनेट मीडिया के विषय में बताते समय इससे जुड़ी सावधानियों के विषय में भी जरूर जानकारी दें। आनलाइन फ्राड के नए-नए तरीकों के विषय में भी समय-समय पर उन्हें अवगत कराते रहे। तकनीकी ज्ञान साझा करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो अपने आप को व्यस्त रख सकेंगे।

    इंटरनेट मीडिया से जुड़कर उत्साहित होंगे बुजुर्ग

    इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म से जुड़कर अपने पुराने मित्रों, रिश्तेदारों के संपर्क में रह कर वह अपने आप को तरोताजा महसूस करेंगे। इंटरनेट मीडिया पर अपनी रचनात्मकता जैसे लेखन, पेंटिंग और अपने कार्यक्षेत्र के अनुभवों को फिर से लोगों से साझा करके अपने आप को उत्साहित और व्यस्त कर सकते हैं। इंटरनेट मीडिया सिर्फ युवा वर्ग के लिए नहीं है बल्कि इसका सही प्रयोग ज्ञान और मनोरंजन का भंडार है। इसलिए हर आयु वर्ग के लोगों के इसके विषय में अवश्य शिक्षित होना चाहिए। हम सभी का दायित्व है कि अपने आसपास के सभी लोगों को इसके विषय में शिक्षित और जागरूक करें, ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके।