Sanskarshala: कहीं अपनों से दूर न कर दें इंटरनेट मीडिया का अधिक इस्तेमाल
इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल हमारे लिए बेहद जरूरी हो गया है। इसके माध्यम से हम पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं। अपनों से संपर्क करने का बेहतर माध्यम है लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करना जरूरी है। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं...
गोरखपुर। सुभाष चंद्र बोस नगर के सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बिहारी विश्वकर्मा ने बताया कि डिजिटल माध्यम के उपयोग से हम अपनी पहुंच दुनिया के किसी भी कोने तक बना सकते हैं। आज हम इसके जरिये अपने दूर के रिश्तेदारों मित्रों से झटपट जुड़ने के साथ-साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान की सकते हैं। अपने सुख-दुख व भावनाओं को एक दूसरे से साझा कर सकते हैं। आज डिजिटल कनेक्टेड डिवाइसेज की मदद से रोजगार, डाक्टर की सलाह, लोगों से मेलजोल, ज्ञानवर्धन और विशेषज्ञों की राय घर बैठे ले सकते हैं।
करीबियों से दूर कर रहा इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल
लेकिन इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल हमें अपने करीबी लोगों से दूर भी ले जा रहा है। यदि हम किसी पर्यटन स्थल पर जाते हैं या फिर किसी शादी या समारोह में सम्मिलित होते हैं वहां भी हम अपना पूरा ध्यान सिर्फ इंटरनेट मीडिया पर रखते हैं। ना कि उस स्थान की सुंदरता देखने या अपने मित्रों और संबंधियों से बात करने में। इंटरनेट मीडिया का प्रयोग इतना बढ़ चुका है कि हमारे आस-पड़ोस में क्या हो रहा है वह हमें नहीं पता है, लेकिन पूरी दुनिया के बारे में जानने के लिए अपना समय इस आभासी प्लेटफार्म पर व्यतीत कर रहे हैं। वास्तविक दुनिया में हमें डिजिटल कनेक्टिंग डिवाइसों के उपयोग के अनुशासन का पालन करना चाहिए।
रिश्तेदारों के सामने न करें इन उपकरणों का इस्तेमाल
यदि हम किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं या वह आपके घर पर आ रहा है तो अपना फोन लैपटाप या टीवी कुछ देर के लिए अवश्य बंद कर दें अगर बहुत जरूरी हो तभी इन उपकरणों का इस्तेमाल करें। जिससे आप मिलने गए हैं या जो आपके घर आया है उसके साथ बैठकर उसके सुख दुख को साझा करें। अपने माता पिता, अभिभावक, बास या किसी भी व्यक्ति से बात करते वक्त उससे सीधे सम्मुख होकर बात करें ना कि बीच-बीच में मोबाइल देखते रहे। यदि किसी पर्यटन स्थल पर जा रहे हैं तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ अच्छी तस्वीरों के लिए कर सकते है, लेकिन इस को साझा करने का कार्य आप पर्यटन पूरा करने के बाद ही करें।
सफर में फोन का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक
कई बार हम रास्ते में चलते वक्त या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने के समय भी लगातार फोन और इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जो कि खतरनाक है। इसलिए कनेक्टिंग डिवाइस का उपयोग सोच समझ कर करें। अपनी रिंगटोन का चुनाव मर्यादित साफ्ट और हल्के धुन वाली रखनी चाहिए। किसी पब्लिक प्लेस पर मोबाइल के इस्तेमाल में अपनी आवाज धीमी रखनी चाहिए, तेज आवाज में गाने सुनना आदि से बचना चाहिए ताकि आसपास के लोगो को दिक्कत ना हो। यदि आपके घर में बुजुर्ग हो तब उनके सामने कनेक्टिंग डिवाइस पर समय व्यतीत करने से अच्छा उनको इसके बारे में बताना और उनके अनुभव को सुनना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।