Harish-Sanchita Suicide: 'तुम्हारे बिना नहीं जी पाऊंगी', बोलते हुए संचिता ने छत से लगा दी छलांग; पुलिस तलाश रही इस सवाल का जवाब
Harish Sanchita Suicide Case वाराणसी में पति के आत्महत्या करने की सूचना पर पत्नी संचिता (28) ने रविवार सुबह गोरखपुर में अपने घर की दूसरी मंजिल से छला ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। संचिता व हरीश ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं और उसे निभाया भी। दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हुआ, फिर शादी कर ली। समय बदला परिस्थितियां विपरीत हुईं तो दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। रविवार की सुबह हरीश के आत्महत्या करने की खबर मिलने के बाद संचिता यह कहकर रोने लगी कि हरीश के बिना नहीं जी पाउंगी। सारनाथ जाने के लिए कार बुक करने के बाद पिता जैसे ही कमरे में गए, दौड़ते हुए संचिता छत पर पहुंची और छलांग लगा दी।
पिता की भी तबीयत है खराब
तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी संचिता
अधूरा रह गया मॉडलिंग में मुकाम बनाने का सपना
हरीश को छोड़ने गई थी स्टेशन
गूगल पर लोकेशन देख रितेश्दार को भेजा गेस्ट हाउस
क्यों गए सारनाथ, पुलिस तलाश रही जवाब
मार्च में भी हरीश दो दिन रुके थे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।