Samuhik Vivah Yojana: गोरखपुर में सामूहिक विवाह में एंट्री के लिए करना होगा ये काम, नव दंपतियों को मिलेगा CM योगी का आशीर्वाद
नौ दिसंबर को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजित होगा। मुख्यमंत्री की हामी के बाद सीडीओ ने अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां तेज तेज हो गई हैं। इसके लिए आज से जर्मन हैंगर टेंट लग सकता है। विभाग द्वारा मोबाइल पर मैसेज मिलने पर ही कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह महंत दिग्विजयनाथ पार्क में नौ दिसंबर को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई जन प्रतिनिधि नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को सीडीओ ने कई अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग को सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए 22 सौ से अधिक आनलाइन आवेदन मिले हैं। ब्लाक, नगर निगम और नगर पंचायतों से आठ सौ अधिक आवेदन पत्रों की जांच कर रिपोर्ट अपलोड कर दी गई है। शेष की जांच चल रही है। इधर, कार्यक्रम को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
आज से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में जर्मन हैंगर टेंट लगने शुरू हो जाएंगे। बुधवार को सीडीओ संजय कुमार मीना ने जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह व अन्य के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। टेंट, खानपान और वाहनों को खड़ा करने आदि का खाका तैयार कर लिया गया। मुख्यमंत्री के साथ आमंत्रित किए जाने वाले अतिथियों के बैठाने के प्रबंध पर सहमति बनी।
मोबाइल फोन पर मैसेज मिले तो ही आएं
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके मोबाइल फोन पर समाज कल्याण विभाग का मैसेज मिलेगा। मैसेज आनलाइन आवेदन में पड़े मोबाइल फोन नंबर पर जाएगा। इसका स्क्रीन शाट लेकर आना है। जिन्हें मैसेज नहीं मिलेगा, उनको यहां प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्रति विवाह 51 हजार रुपये होते हैं खर्च
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति विवाह 51 हजार रुपये खर्च होते हैं। इसमें 35 हजार रुपये युवती के खाते में दिया जाता है। 10 हजार रुपये सामान पर खर्च होते हैं। वहीं, छह हजार रुपये प्रति विवाह आयोजन खर्च होता है।
विवाह में दिया जाएगा यह सामान
- साड़ी उत्तम गुणवत्ता की - दो
- ब्लाउज - दो
- पेटीकोट - दो
- चुनरी 2.25 मीटर - एक
- पैंट का कपड़ा 1.20 मीटर - एक
- शर्ट का कपड़ा 2.25 मीटर - एक
- पगड़ी - एक
- फेंटा या बड़ा गमछा दो मीटर - एक
- चांदी का बिछुआ 10 ग्राम 70 टंच - एक जोड़ी
- चांदी की पायल 30 ग्राम 70 टंच - एक जोड़ी
- स्टील डिनर सेट न्यूनतम आठ किलोग्राम तक - एक सेट
- प्रेशर कुकर आइएसआइ मार्ग पांच लीटर - एक
- ट्राली बैग ब्रांडेड - एक
- वैनिटी किट - एक
- दीवार घड़ी - एक
- टेराकोटा का शोपीस - एक
- तौलिया - एक
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नौ दिसंबर को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सामूहिक विवाह का आयोजन तय हुआ है। सुबह 10 से आयोजन शुरू होगा। पिछली बार की तरह इस बार भी नव दंपतियों को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलेगा। - वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।