Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: सहरसा-आनंदविहार 13 घंटे व दरभंगा-नई दिल्ली सात घंटे लेट- स्टेशन पर बीत गई यात्रियों की रात

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 09:15 PM (IST)

    पूजा स्पेशल ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं। सहरसा से आनंदविहार जाने वाली पूजा स्पेशल रात 12.30 की जगह बुधवार को दिन में दोपहर बाद 01.30 बजे गोरखपुर पहुंची। इसी प्रकार से अन्य ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं।

    Hero Image
    पूजा स्पेशल ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मंगलवार को 12555 नंबर की गोरखधाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में जगह नहीं मिली तो कुशीनगर के दिनेश, चंद्रभान और सुशील गोरखपुर स्टेशन पर ही रुक गए। ताकि, रात में पूजा स्पेशल ट्रेनों में जगह मिल जाएगी तो दिल्ली पहुंच जाएंगे। दिनेश, चंद्रभान और सुशील सहित सैकड़ों यात्री स्टेशन पर पूरी रात ट्रेनों का इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी पूजा स्पेशल अपने निर्धारित समय पर गोरखपुर नहीं पहुंची। सुबह होने पर अधिकतर यात्री घर वापस हो गए, कुछ और इंतजार कर दूसरे दिन दिल्ली के लिए रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ चढ़ने जैसी हुई दिल्ली की राह

    सहरसा से आनंदविहार जाने वाली 01661 नंबर की पूजा स्पेशल रात 12.30 की जगह बुधवार को दिन में दोपहर बाद 01.30 बजे के आसपास करीब 13 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। 04011 नंबर की दरभंगा- नई दिल्ली रात 01.30 की जगह दूसरे दिन लगभग सात घंटे की देरी से सुबह 08.45 बजे गोरखपुर पहुंची। यही स्थिति 01675 नंबर की मुजफ्फरपुर-आनंदविहार पूजा स्पेशल ट्रेन की रही। यह ट्रेन भी नौ घंटे की देरी से दिन में 02.30 बजे के आसपास गोरखपुर पहुंची। 02563 नंबर की बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 3.30 घंटे लेट पहुंची। दरअसल, छठ पर्व बाद दिल्ली की वापसी पहाड़ चढ़ने जैसी हो गई है। एक तो शयनयान और आरक्षित श्रेणी के कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे।

    डेढ़ गुना अधिक किराया देने के बाद भी सुविधाएं न के बराबर

    जनरल कोचों में लोग चढ़ नहीं पा रहे, ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार भी पटरी से उतर गई है। गोरखपुर के रास्ते दिल्ली रूट पर चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें तीन से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं। यह तब है जब यात्री स्पेशल के नाम पर निर्धारित से डेढ़ गुना अधिक किराया दे रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 60 तथा गोरखपुर होकर 34 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी।

    रुटीन फुल, स्पेशल चल रहीं खाली

    लेटलतीफी के चलते यात्रियों का पूजा स्पेशल ट्रेनों से रुझान गायब हो गया है। गोरखधाम, वैशाली और सप्तक्रांति आदि नियमित रुटीन एक्सप्रेस ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही, स्पेशल खाली चल रही हैं। 13 नवंबर को 04487 नंबर की गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल के एसी थर्ड में बर्थें खाली है, वहीं 12555 गोरखधाम में वेटिंग चल रहा है। शयनयान श्रेणी में तो नो रूम (टिकट की बुकिंग बंद) है। 15 नवंबर को 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल के एसी थर्ड में 13 बर्थ खाली है, गोरखधाम एक्सप्रेस में 30 वेटिंग है।