Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज में विकास के लिए 14.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 01:11 AM (IST)

    मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने सदस्यों के प्रस्ताव व सुझाव के मामले संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा तथा अधिशासी अभियंता जलनिगम एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    महराजगंज में विकास के लिए 14.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

    महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई। इस दौरान वर्ष 2021-22 के तहत विकास के लिए 14 करोड़ 73 लाख की धनराशि सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

    बैठक की कार्रवाई अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2021-22 की बिदुवार कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। सर्व प्रथम गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि सदन द्वारा की गई। बिदु दो के अनुसार विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की चर्चा व समीक्षा में विधायक, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं, प्रस्ताव व सुझावों को सदन के समक्ष रखा गया। जिसमें जल निगम एवं नलकूप, सड़क, नाली की समस्याएं प्रमुख रहा। सदस्यों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से यह अपेक्षा की गई कि ग्राम प्रधानों को स्पष्ट आदेश जारी किया जाए कि खराब हैंड पंपों की मरम्मत व रिबोर कराकर ठीक कराया जाए। जिससे आम पब्लिक को स्वच्छ जल मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने सदस्यों के प्रस्ताव व सुझाव के मामले संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा तथा अधिशासी अभियंता जलनिगम एके अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग सचिन कुमार, और आरइडी को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए सूचना से सदस्यों को भी अवगत कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि सदन में दिए गए प्रस्ताव व सुझाव को प्राथमिकता से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में विधायक पनियरा व प्राकलन समिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर जयमंगल कन्नौजिया तथा ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का हुआ स्वागत

    महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी ने जिला पंचायत परिसर में पूर्व पंचायत अध्यक्ष स्व. प्रदीप चौधरी की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद मंत्री का जिला पंचायत के सभागार में सभी विधायक तथा जिला पंचायत सदस्यों ने फूल-माला व साल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रतीक चिह्न के रूप में उन्हें भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह, सदर जय मंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल व सभी पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।