Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cylinder Blast: गोरखपुर में सिलेंडर फटने से छत उड़ी, खाना पकाते समय हुआ हादसा, चार गंभीर

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 03:01 PM (IST)

    प्रदीप गुप्ता जिस कमरे में भोजन बना रहे थे उसमें बड़े रसोई गैस सिलेंडर के पास ही पांच किलो वाला छोटा सिलेंडर भी था। लोगों ने बताया कि कुछ अंतराल पर दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिलेंडर फटने के बाद घर के अंदर बिखरा सामान। जागरण

    जागरण संवाददाता, करमैनीघाट। खजूरगांवा में गुरुवार रात भोजन बनाते समय रिसाव की वजह से रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। भोजन बना रहे मेडिकल स्टोर संचालक व दवा लेने आए तीन युवक आग बुझाने पहुंचे। इसी बीच सिलेंडर में हुए विस्फोट से कमरे की छत व दीवार उड़ गई और सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने मलबा हटाकर बाहर निकालने के बाद घायलों को सीएचसी कैंपियरगंज पहुंचाया, जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

    इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में मजबूती से उभरी कांग्रेस, सीएम योगी के गढ़ में भाजपा को दी कड़ी टक्‍कर, देखें आंकड़े

    खजूरगांवा निवासी इंद्रजीत पांडेय ने सड़क किनारे कटरा बनवाया है, जिसमें दो कमरे और तीन दुकानें हैं। इनमें से एक दुकान में महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र स्थित मुजुरी गांव के प्रदीप गुप्ता मेडिकल स्टोर चलाते हैं। पीछे के कमरे में वह रहते हैं। गुरुवार रात आठ बजे प्रदीप खाना बना रहे थे।

    इसी बीच मकान मालिक के भतीजे हरिशंकर पांडेय, गांव के विशाल व मूसाबार के रहने वाले प्रदीप भारती दवा लेने पहुंचे। आवाज देने पर बाहर निकले प्रदीप दवा देने के बाद बातचीत करने लगे, इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव होने की वजह से आग लग गई। प्रदीप के साथ ही दवा लेने आए तीनों लोग भी आग बुझाने के लिए दौड़े।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में विवादित पोस्‍टर लगाकर दी गई 'बधाई', सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्‍वीर

    इसी बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया। मकान की छत व दीवार गिरने से चारों लोग मलबे में फंसकर आग की चपेट में आने से झुलस गए। धमाके की आवाज व चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने सभी को बाहर निकाला।

    ग्रामीणों ने कहा, रुक-रुककर हुए दो धमाके

    प्रदीप गुप्ता जिस कमरे में भोजन बना रहे थे, उसमें बड़े रसोई गैस सिलेंडर के पास ही पांच किलो वाला छोटा सिलेंडर भी था। लोगों ने बताया कि कुछ अंतराल पर दो धमाके हुए। इसकी वजह से दोनों सिलेंडरों के फटने की आशंका जताई जा रही है। सीएचसी कैंपियरगंज के चिकित्सकों के अनुसार सभी लोग 70 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं।

    एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से मेडिकल स्टोर संचालक समेत चार लोग झुलसे हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में सभी को भर्ती कराया गया है। विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच कैंपियरगंज थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है।