ओएलएक्स पर आइफोन खरीदने की लगाई बोली, बुलाकर दिनदहाड़े लूट ली मोबाइल
ओएलएक्स पर मोबाइल की बोली लगाने वाले दोस्तों ने देखने के बहाने लूट लिया। पीडि़त के सूचना देने पर हरकत में आई कैंट पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद ही बलदेव प्लाजा की एक दुकान से दोनों आरोपितों को दबोच लिया।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ओएलएक्स पर मोबाइल की बोली लगाने वाले दोस्तों ने देखने के बहाने लूट लिया। पीडि़त के सूचना देने पर हरकत में आई कैंट पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद ही बलदेव प्लाजा की एक दुकान से दोनों आरोपितों को दबोच लिया। दुकानदार ने मोबाइल खरीदने के लिए आरोपितों के खाते में 42 हजार रुपये भेज दिए थे। पुलिस दुकानदार की भूमिका की जांच कर रही है।
यह है मामला
मोहद्दीपुर के रहने वाले अवनीत यादव ने ओएलएक्स पर अपना आइफोन-12 बेचने का विज्ञापन दिया था। गुरुवार की सुबह एक युवक ने मोबाइल पर अवनीत से संपर्क किया। देखने के बहाने अपने एक साथी के साथ बाइक से मोहद्दीपुर पहुंचा। मोबाइल हाथ में लेने के बाद अवनीत से रसीद मांगा। जैसे ही उसने रसीद थमाया आरोपितों ने धक्का मारकर गिरा दिया। उसके उठने से पहले ही बाइक से विश्वविद्यालय चौराहा की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी उसने मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर दी। सर्विलांस की मदद से छानबीन में जुटी कैंट पुलिस ने दोपहर दो बजे मोबाइल लूटने वाले आरोपितों को बलदेव प्लाजा के दूसरे तल पर स्थित कैशिफी मोबाइल सेंटर से गिरफ्तार किया।
लूटा हुआ मोबाइल बेचने के लिए दिया था विज्ञापन
पूछताछ में पता चला कि दोनों लूटा गया मोबाइल बेचने पहुंचे थे। आरोपितों की पहचान रामगढ़ताल के रुस्तमपुर बगहा बाबा मंदिर रोड निवासी आयुश शाही और शनि पांडेय के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि आराेपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। दुकानदार की भूमिका की जांच चल रही है। दोपहर बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
चकमा देकर भागे बाइक सवार बदमाश
पिपराइच क्षेत्र के बैलो में बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने लगे। राहगीरों की मदद से पीड़ित ने आरोपितों को पकड़ पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच दोनों चकमा देकर फरार हो गए। बैलों निवासी वसीमुहम्मद गुरुवार की रात में आठ बजे मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच चौराहे की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया लेकिन वसी मुहम्मद ने हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे गांव के युवकों ने दोनों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान चकमा देकर दोनों बदमाश अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।