Roadways बस चालक व परिचालक बिना वर्दी दिखे तो भरना होगा जुर्माना, 10 सितंबर से लागू हो जाएगा नियम
रोडवेज बस चालकों और परिचालकों को दो पैंट शर्ट और सिलाई के लिए 1800 रुपये मिले हैं। इन लोगों को 9 सितंबर तक वर्दी तैयार करवा लेना है। दस सितंबर से बिना वर्दी के पाए जाने पर प्रतिदिन 100 रुपये जुर्माना लगेगा।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रोडवेज बसों के चालक और परिचालक अब वर्दी में दिखेंगे। वर्दी के साथ पद सहित नेम प्लेट (नाम पटि्टका) भी अनिवार्य होगा। दो पैंट, शर्ट और सिलाई के लिए शासन ने गोरखपुर परिक्षेत्र के सभी चालकों और परिचालकों के खाते में निर्धारित 1800 रुपये भेज दिया है। नौ सितंबर तक सभी चालकों और परिचालकों को वर्दी सिलवा लेनी है। दस सितंबर से बिना वर्दी और नेम प्लेट के पकड़े जाने पर प्रतिदिन 100 रुपये जुर्माना लगेगा।
600 चालकों और परिचालकों के खाते में पहुंच गया है धन
गोरखपुर डिपो के नियमित और संविदा वाले करीब 600 चालकों और परिचालकों के खाते में धन पहुंच गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) महेश चंद्र के अनुसार वर्दी सिलवाने व नेम प्लेट बनवाने के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चालकों और परिचालकों को वर्दी के साथ नेम प्लेट भी लगाना अनिवार्य होगा। नेम प्लेट पर परिवहन निगम का लोगो, पद नाम और इंप्लाई कोड भी अंकित करना होगा।
नेम प्लेट के लिए भेजा गया है नमूना
शासन ने इसके लिए नमूना भी भेज दिया है। चालकों की वर्दी का रंग खाकी और परिचालकों की वर्दी का रंग स्लेटी होगा। जूते का रंग काला होगा। ख्याल रखा जाएगा कि सभी चालकों और परिचालकों की वर्दी एक समान हो।
क्या कहते हैं अधिकारी
परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि चालकों और परिचालकों के खाते में धन भेजने के साथ शासन ने दस सितंबर से वर्दी और नेम प्लेट अनिवार्य कर दिया है। इसका अनुपालन कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। बिना वर्दी के पकड़े जाने पर अर्थदंड लगाया जाएगा।
हर जोन में वाट्सएप ग्रुप बनाकर रखेंगे वाहनों पर नजर
गोरखपुर नगर निगम के 10 जोन में आउटसोर्सिंग पर जोनल मोबलाइजर व जोनल वाहन प्रभारी की नियुक्ति हो गई है। साथ ही कुछ जोन के लिए आउटसोर्सिंग पर सफाई निरीक्षक भी रखे गए हैं। नगर आयुक्त ने जोनल अफसरों, जोनल मोबलाइजर, सफाई निरीक्षक और वाहन प्रभारियों के साथ बैठक की। कहा कि हर जोन में चालकों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर वाहनों पर नजर रखी जाएगी। नगर आयुक्त ने जोनल अफसरों को हर हाल में सुबह क्षेत्र में निकलकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने को कहा। नगर निगम में हुई बैठक में नगर आयुक्त ने जोनल मोबलाइजर को घरों में पहुंचकर लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग कर देने के लिए जागरूक करने काे कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को बताया जाए कि घरों से मिलने वाले गीले कूड़े से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस बनेगी। वाहन प्रभारी गाड़ियों के रखरखाव व मरम्मत पर नजर रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।