Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइलों में कैद रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट, बढ़े अतिक्रमण

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 07:50 AM (IST)

    देवरिया में शहर के भीतर से गुजरी फोरलेन हो कसया बाईपास हो या लोक निर्माण विभाग की अन्य सड़कें। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट का पालन नहीं करा पा रहे है। जिसका परिणाम है कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण बढ़ा है।

    Hero Image
    फाइलों में कैद रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट, बढ़े अतिक्रमण। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। देवरिया में शहर के भीतर से गुजरी फोरलेन हो, कसया बाईपास हो या लोक निर्माण विभाग की अन्य सड़कें। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट का पालन नहीं करा पा रहे है। जिसका परिणाम है कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण बढ़ा है और अव्यवस्थित निर्माण से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क की अधिग्रहित चौड़ाई के बाद पांच-पांच मीटर हिस्‍सा एक्‍ट के अधीन

    यूपी रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व जिला मार्गों को लेकर प्रभावी है। इसमें सड़क की अधिग्रहित चौड़ाई के बाद दोनों तरफ की निजी व सरकारी जमीन का पांच-पांच मीटर हिस्सा एक्ट के अधीन है। जिसमें कोई भी निर्माण बिना अनुमति व एक्ट के नियमों के पालन के नहीं किया जा सकता। लोक निर्माण विभाग से एनओसी व जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। एक्ट में स्पष्ट किया गया है कि बिना अनुमति निर्माण को प्रशासन ध्वस्त करा सकता है।

    एक्ट का कई जगहों पर उल्लंघन

    जनपद में इस एक्ट का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। शहर के भीतर फोरलेन किनारे व कसया बाईपास पर कई जगह लोगों ने बिना अनुमति निर्माण करा लिया है। इसके अलावा देवरिया-कसया मार्ग, रामजानकी मार्ग, भरथुआ-भटनी-भिंगारी मार्ग, भटनी-भाटपाररानी, मझौलीराज-भाटपाररानी मार्ग आदि जगहों पर इस एक्ट का पालन नहीं हो रहा है। सलेमपुर में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से निर्माण कराया है। जिसे हटाना लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बना है।

    दो एसडीएम करेंगे एक्ट के उल्लंघन की जांच

    जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजबांके तिवारी ने विनियमित क्षेत्र में मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाकर भवनों के नक्शे पास करने व रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट का उल्लंघन करते की शिकायत डीएम से की। उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे नक्शे पास किए गए हैं। उदाहरण के रूप में सोमनाथ वार्ड में कसया बाईपास पर मास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़क पर आवासीय नक्शा पास कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम सदर सौरभ सिंह और अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार की संयुक्त टीम गठित की है।उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

    रोड साइड कंट्रोल एक्‍ट का उल्‍लंघन करने पर होगी कार्रवाई

    प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ रोड साइड लैंड कंट्रोल एक्ट प्रभावी रूप से लागू है। कोई भी निर्माण कार्य नहीं करा सकता है। उल्लंघन करने की शिकायत मिलने पर नोटिस दिया जाएगा।