Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Accident News: सड़क हादसों में मजदूर समेत तीन लोगों की मौत, दो कारों की टक्कर में नौ लोग घायल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 28 May 2023 08:37 AM (IST)

    जिले के फरेंदा-धानी बाजार मार्ग व मामखोर चौराहे समेत अलग- अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों ने जान गवांई। वहीं एक और हादसे में नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी एकत्रित कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी।

    Hero Image
    सड़क हादसों में मजदूर समेत तीन लोगों की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। घरवालों को घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल हैं।

    घघसरा संवाददाता के अनुसार परशुराम नगर मोहल्ला पनिका निवासी शिवकुमार गुप्ता शिवकुमार गुप्ता नोएडा में रहकर मजदूरी करते थे। वह बोलेरो रिजर्व कर घर आ रहे थे। मथुरा जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के कस्बा के समीप ओवरटेक करने के दौरान चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इससे तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर पलट गई। शिवकुमार के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंपियरगंज संवाददाता के अनुसार फरेंदा-धानी बाजार मार्ग पर बेसहारा पशु के चपेट में आने से सनगद गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार सुनील की मृत्यु हो गई। मझगांवा संवाददाता के अनुसार गगहा के मामखोर गांव निवासी अभिषेक दुबे शनिवार की दोपहर बाद 3:30 बजे घर से सामान लेने मामखोर चौराहे पर जा रहे थे। उसी दौरान आंधी आ गई। तेज हवा से जामुन के एक पेड़ की डाली सड़क के किनारे दो मंजिला मकान से टकरा गई। इससे छत से आधा दर्जन ईंटे अभिषेक के सिर पर गिर गईं। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

    दो कारों में आमने-सामने की टक्कर, नौ घायल

    वाराणसी हाईवे पर ब्लाक मुख्यालय के सामने सड़क वन-वे होने की वजह से दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर देख सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। गगहा ब्लाक के सामने सड़क वन-वे कर यातायात का संचालन किया जा रहा था। शाम साढ़े पांच बजे गोरखपुर से बड़हलगंज और विंध्याचल की ओर से आ रही दो कारों में आमने-सामने से टक्कर हो गई।

    इसमें कार सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल गोरखपुर के रामपुर की सुभागी देवी, मुरब्बा गली निवासी अनिल गुप्ता, साहबगंज के अजीत कुमार, अलहदादपुर के सैफ अली को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवेंद्र कुमार, मंजू देवी, वीरेंद्र, अजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।