Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Regional Sports Stadium Gorakhpur: खिलाड़ियों से गुलजार हुआ क्रीडांगन, छह माह से था बंद

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 08:30 AM (IST)

    कोरोनाकाल में लंबे समय से बंद स्टेडियम खुलते ही एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। छह माह से खेल के मैदान से दूर रहे खिलाड़ी जहां फिर से अपने-अपने खेल के अभ्यास में जुट गए हैं वहीं अब फिटनेस को लेकर भी खिलाड़ी गंभीर हैं।

    Hero Image
    क्षेत्रीय क्रीडांगन में अभ्यास करतीं महिला खिलाड़ी। जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Regional Sports Stadium Gorakhpur: कोरोनाकाल में लंबे समय से बंद स्टेडियम खुलते ही एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। छह माह से खेल के मैदान से दूर रहे खिलाड़ी जहां फिर से अपने-अपने खेल के अभ्यास में जुट गए हैं वहीं अब फिटनेस को लेकर भी खिलाड़ी गंभीर हैं। सोमवार को क्षेत्रीय क्रीडांगन में खिलाड़ियों की संख्या कम रहीं, लेकिन जो आए उन्होंने जमकर अभ्यास किया और पसीना बहाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ती, बास्केटबाल व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

    क्षेत्रीय क्रीडांगन में खिलाड़ियों को खेलने व अभ्यास करने के लिए पूरी तरह अनुमति तो मिल गई, लेकिन पंजीकरण न होने के कारण पहले दिन कम ही खिलाड़ी मैदान में नजर आएं। पहले दिन कुश्ती, बास्केटबाल व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने मैदान में अभ्यास किया।

    कोरोना के कारण स्टेडियम बंद होने से हमें अभ्यास को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ी। कोच से परामर्श लेकर थोड़ा-बहुत अभ्यास तो किया, लेकिन उससे संतुष्टि नहीं मिलती थी। स्टेडियम खुल जाने से हम फिर से पहले की तरह अपना सारा ध्यान खेल पर दे सकेंगे। -प्रशांत पासवान, खिलाड़ी

    घर पर स्टेडियम के जैसा अभ्यास नहीं हो पाता है। स्टेडियम बंद रहने से चाहकर भी न तो घर पर अभ्यास कर पाते थे और न ही फिटनेस का ही ख्याल रख पाते थे। अब हम स्टेडियम में नियमित अभ्यास कर सकेंगे। -आनंद चौरसिया, खिलाड़ी

    स्टेडियम बंद होने के कारण हम घर की छत पर वर्कआउट करते थे। अब स्टेडियम खुल गया है। ऐसे में हम कोच के परामर्श पर पुन: पहले ही तरह वर्कआउट कर सकेंगे। -जीत गौंड़, खिलाड़ी

    सात माह से स्टेडियम बंद होने से हमारी प्रैक्टिस प्रभावित हो गई थी। फिटनेस के लिए घर पर ही थोड़ा-बहुत वर्कआउट किया। ठीक से प्रैक्टिस नहीं होने का सीधा असर हमारे खेल पर पड़ा। -स्वाति चतुर्वेदी, खिलाड़ी

    प्रशिक्षण का समय सुबह छह से आठ तथा सायं चार से छह बजे तक निर्धारित है। कोरोना के मद्देनजर मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। तंबाकू, पान-मसाला आदि पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। - अरुणेंद्र कुमार पांडेय, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी