Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौतनवा इंटर कालेज में आज से शुरू होगी भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 10:00 PM (IST)

    सेना में भर्ती के लिए नेपाल के 77 जिलों से हजारों की संख्या में युवा करेंगे प्रतिभाग

    Hero Image
    नौतनवा इंटर कालेज में आज से शुरू होगी भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया

    महराजगंज: नौतनवा इंटर कालेज में भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट 2021 में नेपाली युवाओं के लिए खुली भर्ती प्रक्रिया चार से 11 मार्च तक चलेगी। जिसमें नेपाल के प्रदेश नंबर एक से सात के 77 जिलों के करीब एक हजार युवाओं के शामिल होने का अनुमान है। कालेज में मुख्य द्वार पर जवानों के प्रवेश के लिए बैरिकेडिग की गई है, वहीं दलालों से सावधान करता हुआ बोर्ड लगाया गया है। गोरखा भूतपूर्व सैनिक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार राना ने बताया कि भर्ती अधिकारी, गोरखा भर्ती कार्यालय, कूड़ा घाट, गोरखपुर के हैं। जिसमें पहले दौड़ होगी। उसमें सफल प्रतिभागियों को एक्सरसाइज, लिखित परीक्षा से उत्तीर्ण होने के उपरांत गोरखपुर जीआरडी में मेडिकल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले यह भर्ती नेपाल के विभिन्न जिलों में होती थी, लेकिन कोरोना के कारण भारतीय क्षेत्र में हो रही है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में नेपाली नागरिकों की भर्ती होनी है, जिसके लिए इंटर कालेज में सुरक्षित जगह जीआरडी गोरखपुर ने सुनिश्चित कर रखी है। सेना में भर्ती होने आए नेपाली नागरिकों का बैग चोरी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज: नेपाल से भारतीय सेना में भर्ती होने नौतनवा इंटर कालेज आए पांच नागरिकों के सामानों को अज्ञात चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में लगी हुई है। नेपाल कपिलवस्तु निवासी खगेंद्र भुसाल, हेमंत पौडेल, सोनम पाडौल, सुभाष जुन व रामराउत ने पुलिस को बताया कि अपने क्षेत्र के 20 लोगों के साथ मंगलवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक हट में ठहरे हुए थे। बुधवार भोर को हम पांच लोगों का बैग गायब था । इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, सैकड़ों नेपाली नागरिक हैं। जांच पड़ताल चल रही है।