'रवि किशन को चार दिन में मार दूंगा गोली', जनसभा से पहले बिहार के युवक की धमकी से मचा हड़कंप
भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन को बिहार में एक जनसभा से पहले जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने उन्हें चार दिनों के भीतर गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रवि किशन को जान से मारने की धमकी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। फिल्मों से लेकर संसद तक अपनी दमदार मौजूदगी से पहचान बनाने वाले गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। उसने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर कहा कि यादवों के विरोध में रवि किशन बोलते हैं, उन्हें चार दिन में गोली मार दूंगा।
घटना गुरुवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। सांसद के पीआरओ पवन दूबे ने शुक्रवार की शाम एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया, जिसमें लिखा है कि आरोपित ने फोन पर न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि बार-बार सांसद को लेकर धार्मिक और जातिगत टिप्पणी करता रहा। धमकी देने वाले ने बताया कि वह बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव में रहता है। उसने अपना नाम अजय यादव बताया।
शिवम के विरोध करने पर कहा कि मुझे रवि किशन की हर गतिविधि की जानकारी है। जब चार दिन बाद बिहार आएंगे, तब गोली मार दूंगा। आरोपित ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस विवादित बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी।
अजय यादव ने भगवान राम और मंदिर को लेकर भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उसने फोन पर यह भी कहा कि वह किसी का डर नहीं मानता। पीआरओ ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के साथ ही सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि यह धमकी सुनियोजित प्रतीत होती है।
एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में साइबर व सर्विलांस की टीम जानकारी जुटा रही हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।