Ramgarh Taal: नए साल में लहरों पर भोजन का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण शुरू
Ramgarh Tal फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य तीन महीने में पूरा हो जाएगा। ऐसे में नए साल में रामगढ़ताल आने वाले पर्यटक लहरों के बीच भोजन का आनंद ले सकेंगे। इसे लेकर फर्म और जीडीए के बीच अनुबंध हो गया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर शहर की पहचान बन चुके रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने का काम शुरू हो गया है। फर्म और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के बीच अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेस्टोरेंट बनाने के लिए उपकरण मंगाने का काम तेज हो गया है। फर्म ने तीन महीने में रेस्टोरेंट का काम पूरा होने की बात कही है। यानी अगले साल से रामगढ़ताल की लहरों पर भोजन का आनंद लिया जा सकेगा।
अगले साल शुरू होगा संचालन
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन करने वाली गोलघर की फर्म रायल रेजिडेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रक्ष ढींगरा, डायरेक्टर विशाल रमन, अक्षय और जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक अभियंता अरुण कुमार तायल ने अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कराई। रक्ष ढींगरा ने बताया कि रेस्टोरेंट तैयार करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण मंगाए जा रहे हैं। सहारा एस्टेट के किनारे रामगढ़ताल में रेस्टोरेंट को तैयार किया जाएगा। अगले साल इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पैडलेगंज के पास हुई सफाई तो उठने लगी लहरें
रामगढ़ताल में पैडलेगंज के पास सफाई का असर दिखने लगा है। पैडलेगंज के पास पानी की लहरें देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। पहले जलकुंभी और सिल्ट के कारण यहां काफी गंदगी दिखती थी। साथ ही दुर्गंध से पर्यटक परेशान रहते थे। अब पर्यटकों को रामगढ़ताल से नौकायन तक घूमने का मौका मिल गया है। जीडीए ने 24 अगस्त से रोजाना 20 श्रमिकों की सहायता से ताल की सफाई शुरू करायी। अब इसका परिणाम दिखने लगा है।
एक किलोमीटर लंबाई में लगी रेलिंग
रामगढ़ताल के किनारे पुरानी रेलिंग हटाकर नई रेलिंग लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। चार करोड़ रुपये की लागत से रेलिंग लगाने का काम चल रहा है। एक किलोमीटर लंबाई में रेलिंग लग चुकी है। अफसरों का कहना है कि अक्टूबर में काम पूरा हो जाएगा। रेलिंग के साथ ही फुटपाथ बनाने का भी काम चल रहा है। चार फीट चौड़ाई में बन रहे फुटपाथ की ऊंचाई छह इंच है। इससे पर्यटकों को बगल से गुजरने वाले वाहनों से सुरक्षा मिलेगी। जीडीए ताल के किनारे पांच दर्शक दीर्घा बना रहा है। इनमें तीन की ढलाई का काम पूरा हो चुका है। दिवाली तक दर्शक दीर्घा भी बनकर तैयार हो जाएगी।
कोलकाता की कंपनी चलाएगी क्रूज
कोलकाता की कंपनी रामगढ़ताल में क्रूज चलाएगी। कंपनी ने क्रूज का ऑर्डर दे दिया है। क्रूज पर एक साथ सौ लोग पार्टी कर सकेंगे। साथ ही छोटे-छोटे आयोजन भी इस पर होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।