Raksha Bandhan: गोरखपुर को मिला गौरव! बड़हलगंज की 4 बेटियों ने राष्ट्रपति मुर्मू को बांधी राखी
गोरखपुर के राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति को राखी बाँधी। छात्राओं ने राष्ट्रपति से भेंट कर उन्हें स्नेह और सम्मान अर्पित किया। राष्ट्रपति ने छात्राओं के प्रेम को सराहा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने रक्षाबंधन को आपसी प्रेम और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया। राष्ट्रपति ने छात्राओं से पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज, बरहलगंज, गोरखपुर की छात्राओं ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति को राखी बाँधकर उन्हें सम्मान एवं स्नेह का प्रतीक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने राष्ट्रपति महोदय से भेंट की और आत्मीयता व उल्लास के साथ राखी बाँधी। महामहिम ने बच्चियों के इस प्रेम और विश्वास को सराहा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रपति महोदय ने अपने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी प्रेम, विश्वास और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने छात्राओं से यह भी आग्रह किया कि वे पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं - ये न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।”
कॉलेज की प्रबंधिका श्रीमती सरोज शाही जी ने छात्राओं को इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति से भेंट करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं। उन्होंने कहा कि यह अवसर छात्राओं के आत्मविश्वास को और सशक्त करेगा तथा उन्हें प्रेरित करेगा कि वे भविष्य में भी देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाए एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।