Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका प्रमिला के साथ हत्यारोपित राजू को पुलिस ने किया गिरफ्तार Gorakhpur news

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 09:50 AM (IST)

    देवरिया के भागलपुर निवासी काली हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर प्रेमिका के साथ हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। घटना का तीन दिनों के अंदर पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी पुरस्कृत करेंगे। काली का सरयू नदी से शव बरामद किया गया था।

    Hero Image
    काली हत्‍याकांड में पुलिस ने राजू व उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन: देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर निवासी काली हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर प्रेमिका के साथ हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के निशानदेही पर धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना का तीन दिनों के अंदर पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी पुरस्कृत करेंगे। भागलपुर निवासी काली का छित्तुपुर के समीप से मंगलवार शाम सरयू नदी से शव बरामद किया गया था। गले पर चोट के निशान मिलने के बाद से ही हत्या की आशंका जताई जाने लगी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना की जांच में जुटी मईल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपित राजू उर्फ रोहित प्रसाद पुत्र रमेश प्रसाद निवासी रंभौली थाना लार व घटना में सह अभियुक्त प्रेमिका प्रमिला देवी निवासी छित्तुपुर थाना मईल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजू ने बताया है कि वह प्रमिला से एक दशक से प्रेम करता है। प्रमिला को उसके ससुराल वाले उसी के चलते छोड़ दिए थे। इस बीच प्रमिला का काली के साथ भी संबंध हो गया। इन दिनों प्रमिला उससे दूर जाना चाहती थी, लेकिन वह बिना बुलाए ही आ जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू और काली एक साथ पहुंच गए थे प्रमिला के पास

    घटना की रात भी राजू व काली एक ही साथ प्रमिला के पास पहुंच गए। इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया और काली की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद पैदल ही अपने गांव चला गया। घटना को अंजाम देने के बाद राजू प्रमिला को यह बात बता दी, लेकिन प्रमिला ने यह बात किसी से नहीं की। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि राजू व प्रमिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को जेल भेज दिया जाएगा।

    स्कूल के लिए निकली किशोरी गायब, अपहरण का केस दर्ज

    सदर कोतवाली के पुरवा के समीप से एक किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है, पिता का कहना है कि वह 7 दिसंबर को पढऩे के लिए घर से निकली, इस पुरवा निवासी अरबाज खान ने उसका बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इसकी जानकारी होने के बाद लड़की के पिता पूछताछ करने के लिए आरोपित के घर पहुंचा तो आरोपित के परिवार के सदस्यों ने उसकी पिटाई की। इस मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है।