Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप गोरखपुर न्यूज आफ द डे, 13 अगस्त 2019 : गीडा में राजगीर मिस्त्री की हत्या, दुबई गई थी ब्यूटीशियन बनने, तुलसी का समग्र साहित्य अब नेपाली में, बिहार पुलिस की हिरासत से भागकर कार लूटी थी, छात्रों के माध्यम से घरों तक पैठ बनाएंगे कांग्रेसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Aug 2019 06:26 AM (IST)

    गीडा में एक राजगीर मिस्त्री की हत्या हो गई। वह महराजगंज जिले का निवासी था। यहीं रहकर वह भसन निर्माणा करा रहा था।

    टॉप गोरखपुर न्यूज आफ द डे, 13 अगस्त 2019 : गीडा में राजगीर मिस्त्री की हत्या, दुबई गई थी ब्यूटीशियन बनने, तुलसी का समग्र साहित्य अब नेपाली में, बिहार पुलिस की हिरासत से भागकर कार लूटी थी, छात्रों के माध्यम से घरों तक पैठ बनाएंगे कांग्रेसी

    गोरखपुर, जेएनएन। गीडा में एक निर्माणाधीन में मकान में रह रहे राजगीर मिस्त्री अखिलेश की हत्या कर दी गई। वह महराजगंज जिले का निवासी था। गोरखपुर की श्वेता गुप्ता ब्यूटीशियन बनने के लिए दुबई गई थीं, वहां पर उन्हें नौकरानी बना दिया गया। वह किसी तरह गोरखपुर लौट आई। गोस्वामी तुलसीदास के समग्र साहित्य का अनुवाद नेपाली में किया जा रहा है। उधर बिहार में पेशी के जा रहे तीन कैदी पुलिस हिरासत से भाग कर गोरखपुर आए और यहां पर ओला की एक कार को लूट लिए। इधर कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी की जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराकर छात्रों के घरों तक पैठ बनाने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीडा में राजगीर मिस्त्री की हत्या, निर्माणाधीन मकान में मिला शव

    गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 22 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को एक राजगीर मिस्त्री का शव बरामद मिला है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान है। मृतक की पहचान महराजगंज जनपद निचलौल थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी 25 वर्षीय अखिलेश उर्फ अलगू के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    दुबई गई थी ब्यूटीशियन बनने, बन गई नौकरानी

    ब्यूटीशियन की नौकरी करने दुबई गई महिला को एजेंट के परिचित ने बंधक बना लिया। आरोप है कि कई माह तक उससे नौकरानी का काम कराया गया। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। मौका पाकर उसने पति को सूचना दी। उसने एजेंट से संपर्क किया तो महिला को लाने के लिए आठ लाख रुपये मांगने लगा। पति ने कर्ज लेकर रुपये दिए, जिसके बाद वह घर पहुंची और पुलिस से शिकायत की। जांच में आरोप सही मिलने पर गोरखनाथ पुलिस ने देवरिया के रहने वाले एजेंट और उसके सहयोगी पर जालसाजी कर रुपये हड़पने, बंधक और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

    तुलसी का समग्र साहित्य अब नेपाली में

    गीताप्रेस ने नेपाली भाषा में गोस्वामी तुलसीदास के समग्र साहित्य का अनुवाद कराना शुरू कर दिया है। श्रीरामचरितमानस का अनुवाद बहुत पहले हो चुका है, नेपाली में यह ग्रंथ 2005 से प्रकाशित हो रहा है। विनय पत्रिका का भी अनुवाद पूरा हो चुका है। अब प्रूफ रीडिंग का कार्य चल रहा है। इस साल के अंत तक विनय पत्रिका के प्रकाशन का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि उसे पूरा कर लिया जाएगा।

    बिहार पुलिस की हिरासत से भागकर लूटी थी कार, गोरखपुर लाए जाएंगे लुटेरे

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ओला की कार लूटने वाले बदमाश 14 अगस्त को गोपालगंज जेल से गोरखपुर आएंगे। कैंट पुलिस ने गोपालगंज जिला कारागार व सीजेएम कोर्ट में वारंट बी दाखिल कर दिया है। मुख्य आरोपित मन्नू उर्फ महाकाल पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। उसके ऊपर इनाम घोषित कराने की तैयारी चल रही है।

    छात्रों के माध्यम से घरों तक पैठ बनाएंगे कांग्रेसी, कराएंगे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जयंती को यादगार बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कुछ अलग करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से जहां पार्टी के लोगों को एकजुट करने में मदद मिलेगी, वहीं जनता में भी बेहतर संदेश जाएगा। वह इस अवसर पर प्रतियोगिता कराकर छात्रों के घरों तक प्रवेश करने की योजना तैयार की हुई है।